हारिस रऊफ़ ने वायरल वीडियो पर दी सफ़ाई लेकिन इंडियन कहकर घिरे

हारिस रऊफ

इमेज स्रोत, Screenshot

इमेज कैप्शन, अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ एक प्रशंसक से उलझ गए

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ़ ने उस वायरल वीडियो पर अपना बचाव किया है, जिसमें वह एक व्यक्ति से हाथापाई करते दिख रहे हैं.

रऊफ़ ने कहा है कि उनके परिवार के ख़िलाफ़ कुछ होगा तो वह पलटवार करने से नहीं हिचकेंगे. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गई है.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें हारिस रऊफ़ एक क्रिकेट प्रशंसक से अनचाही कहासुनी के दौरान आपा खो बैठे. पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है लेकिन टीम अभी यूएस में ही है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रऊफ़ अपनी पत्नी मुज़ना के साथ टहल रहे हैं, तभी एक फैन पर आक्रामक हो जाते हैं. वो क्रिकेट प्रशंसक भी युवाओं के एक ग्रुप के साथ टहल रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि रऊफ़ पत्नी मुज़ना और वहाँ मौजूद अन्य लोगों के रोकने के बावजूद उस प्रशंसक की तरफ़ छलांग लगाकर गए. रऊफ़ वीडियो में ग़ुस्से में दिख रहे हैं. बाद में लोगों ने बीच-बचाव किया तो वो क्रिकेट फैन वहाँ से चला गया.

हारिस रऊफ़ की सफ़ाई

हारिस रऊफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

रऊफ़ पर वह व्यक्ति हार को लेकर तंज़ कस रहा था. वीडियो में रऊफ़ उस क्रिकेट प्रशंसक को कह रहे हैं कि ज़रूर इंडियन होगा. लेकिन तभी उधर से जवाब आता है- मैं पाकिस्तानी हूँ. वीडियो में रऊफ़ उस व्यक्ति से ग़ुस्से में कह रहे हैं- तुम मेरे पिता के ख़िलाफ़ कैसे बोल सकते हो.

अब पूरे मामले पर रऊफ़ ने स्पष्टीकरण जारी किया है. अपने एक्स अकाउंट पर लिखे पोस्ट में रऊफ़ ने कहा है, ''मैंने फ़ैसला किया था कि इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाऊंगा लेकिन अब वीडियो सार्वजनिक हो गया है. मुझे लगता है कि पूरे मामले पर अपनी बात कहनी चाहिए.''

''एक सार्वजनिक जीवन में होने के नाते हम सभी तरह की प्रतिक्रिया सुनने के लिए तैयार रहते हैं. लोगों के पास हमारी आलोचना और समर्थन करने का अधिकार है. लेकिन जब मेरे माता-पिता और मेरे परिवार को निशाने पर लिया जाएगा तो मैं पटलवार करने से बाज नहीं आऊंगा. प्रोफ़ेशन चाहे कुछ भी रहे यह ज़रूरी है कि लोगों और उनके परिवार का आदर करें.''

रऊफ़ की प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा, ''हारिस रऊफ़ से जुड़ी घटना की मैं निंदा करता हूँ. हमारे खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है. हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो भी इसमें शामिल हैं, वो हारिस रऊफ़ से माफ़ी मांगें.''

इंडियन कहकर घिरे

हारिस रऊफ

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान भी इस मामले में हारिस रऊफ़ के समर्थन में आए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ''इसका कोई मतलब नहीं है कि हारिस रऊफ़ के साथ बदतमीज़ी करने वाला पाकिस्तानी है या भारतीय.''

''अहम बात यह है कि उस व्यक्ति के पास शिष्टाचार नहीं है. किसी के पास यह अधिकार नहीं है कि वह किसी इंसान का अनादर करे और ख़ास करके तब जब वह अपने परिवार के साथ हो. इस तरह की घटिया हरकत बंद होनी चाहिए. सहिष्णुता, आदर और संवेदना जैसे मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है.''

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बासित सुभानी ने लिखा है, ''क्या हारिस रऊफ़ के साथ उलझने वाला भारतीय था? स्पष्ट हो गया है कि वह भारतीय नहीं था. जब वह भारतीय नहीं था तो भारत का नाम क्यों घसीटा गया? खिलाड़ी मुल्क के राजदूत होते हैं. उन्हें कुछ भी कहने और लिखने से पहले ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए.''

पाकिस्तानी मीडियो में कई लोग कह रहे हैं कि हारिस रऊफ को उलझने के दौरान यह बात नहीं कहनी चाहिए थी कि इंडियन होगा. एआरवाई चैनल पर एक पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा कि हारिस ने इंडियन वाली बात कहके बेवकूफ़ी की है. इस पर एंकर ने कहा कि उन्होंने हारिस रऊफ़ से बात की तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी है लेकिन उस दौरान फ्लो में बोल गए थे.

बचाव में पाकिस्तानी क्रिकेटर

हारिस रऊफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने भी हारिस रऊफ़ के वीडियो पर अपनी बात रखी है. हसन अली ने लिखा है, ''हारिस रऊफ़ से जुड़ा वीडियो मैंने भी देखा. मैं क्रिकेट के सभी प्रशंसकों से कहता चाहता हूँ कि आलोचना बिना किसी को दुख पहुँचाए रचनात्मक हो सकती है.बहस आदर के साथ होनी चाहिए और खिलाड़ियों के परिवार वालों का ख्याल रखा जाना चाहिए.''

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक अपनी टीम को लेकर ग़ुस्से में हैं. पाकिस्तान ग्रुप मैच के दौरान अमेरिका और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार गया था.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी अपनी टीम के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की मांग बढ़ रही है.

बाबर आज़म ने टी20 विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा था, ''खिलाड़ी, मैनेजमेंट सबको दुख है. हम उम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेल पाए. हमारे पास जितनी क्षमता है, उस हिसाब से खेल नहीं पाए. हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले. ऐसा नहीं है कि किसी एक खिलाड़ी के कारण हम हारे हैं. हमने कभी बल्लेबाज़ी में अच्छा किया तो कभी गेंदबाज़ी में अच्छा किया. आपने देखा कि यहां की पिच कैसी थी. यहां की पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर रही थी लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी उसे समझ नहीं पाई.''

बाबर आज़म ने कप्तानी पर भी बात रखी थी. बाबर ने कहा था, ''कप्तानी पहले भी मुझे जब लगा था कि नहीं करनी चाहिए तो मैंने छोड़ दी थी. मैंने ख़ुद घोषणा की थी, वापस भी पीसीबी ने ही दी थी. अब वापस भी जाएंगे तो बैठकर चर्चा की जाएगी. जो भी फ़ैसला होगा वो मैं सामने से करूंगा पीछे बैठकर नहीं करूंगा. जो फ़ैसला है वो पीसीबी का है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)