टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, कप्तानी छोड़ने के सवाल पर क्या बोले बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तरह टी-20 वर्ल्ड 2024 से भी बाहर हो गया.
पाकिस्तान का अभियान आयरलैंड पर जीत के साथ ख़त्म हुआ. आयरलैंड पर यह जीत इसलिए काम नहीं आई क्योंकि वह दो मैच पहले ही हार चुका था.
पाकिस्तान ने रविवार को आयरलैंड को तीन विकेट से हराकर जीत तो हासिल की लेकिन टीम को सुपर 8 में जगह बनाने में कामयाबी नहीं मिली.
पाकिस्तान में कप्तान बाबर आज़म की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है. कई लोग उनसे इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
आयरलैंड के साथ मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. आयरलैंड पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी की और 9 विकेट गंवाकर 106 रन ही बनाए.
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके.
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 18.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर 111 रन बनाए और मैच अपने नाम किया.
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में एक बार फिर मिडल ऑर्डर ने निराश किया. पाकिस्तान की तरफ़ से सबसे ज़्यादा बाबर आज़म ने 32 रन बनाए, जिनमें 2 चौके शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बाबर छोड़ेंगे कप्तानी?
बाबर आज़म ने टी20 विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा, ''खिलाड़ी, मैनेजमेंट सबको दुख है. हम उम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेल पाए. हमारे पास जितनी क्षमता है, उस हिसाब से खेल नहीं पाए. हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले. ऐसा नहीं है कि किसी एक खिलाड़ी के कारण हम हारे हैं. हमने कभी बल्लेबाज़ी में अच्छा किया तो कभी गेंदबाज़ी में अच्छा किया. आपने देखा कि यहां की पिच कैसी थी. यहां की पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर रही थी लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी उसे समझ नहीं पाई.''
बाबर आज़म ने कप्तानी पर भी बात रखी. बाबर ने कहा, ''कप्तानी पहले भी मुझे जब लगा था कि नहीं करनी चाहिए तो मैंने छोड़ दी थी. मैंने ख़ुद घोषणा की थी, वापस भी पीसीबी ने ही दी थी. अब वापस भी जाएंगे तो बैठकर चर्चा की जाएगी. जो भी फ़ैसला होगा वो मैं सामने से करूंगा पीछे बैठकर नहीं करूंगा. जो फ़ैसला है वो पीसीबी का है.''
कैसा रहा पाकिस्तान का सफर?

लीग स्टेज में पाकिस्तान ने शुरुआती दो अहम मुक़ाबलों में हार का सामना किया, जिसके बाद आख़िरी के दो मुक़ाबलों में जीत तो मिली लेकिन सुपर 8 का टिकट नहीं मिल पाया.
पहले ही मुक़ाबले में पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शर्मनाक हार मिली थी.
इसके बाद भारत के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में पाकिस्तान 120 रनों का टारगेट भी चेज़ नहीं कर पाई थी.
पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा था, जिसमें भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड शामिल थे.
इस ग्रुप में से भारत और अमेरिका सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं. तीन मैच जीतकर भारत सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है.
अमेरिका और आयरलैंड के बीच जो मुक़ाबला होना था वो बारिश के चलते रद्द हो गया, जिस कारण अमेरिका को एक पॉइंट मिला और वो सुपर 8 में जगह बनाने में कामयाब रहा.
पाकिस्तान में क्या कहा जा रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के चर्चित अंग्रेज़ी अखबार डॉन के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अब्दुल गफ्फार ने ट्वीट किया, ''बाबर आज़म ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर के बाद फिर से कप्तानी दी.''
पाकिस्तानी मीडिया में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फ़ैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बीते कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.
साल 2017 में पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान सरफ़राज़ के नेतृत्व में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी हासिल की थी. इसके बाद से पाकिस्तान में ट्रॉफी का सूखा पड़ा है.
साल 2009 टी 20 विश्व कप की विजेता टीम पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद से पाकिस्तानी आवाम में मायूसी और नाराजगी का आलम है.
सोशल मीडिया पर फैंस नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं तो मीम्स की भी बाढ़ आ गई है. फैंस टीम में बदलाव के साथ-साथ बाबर आज़म की कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
सहवाग ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी पर अपनी राय रखी.
सहवाग के मुताबिक़ पाकिस्तानी टीम को अपनी बल्लेबाज़ी दुरुस्त करने की ज़रूरत है.
पाकिस्तान को ऐसे बल्लेबाज़ों की ज़रूरत है जो ज़्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर सकें.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टेन स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि अगर वो बाबर आज़म की जगह होते तो अब तक इस्तीफ़ा दे चुके होते और क्रिकेट पर ध्यान देते.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने कहा कि बाबर आज़म ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ इनिंग को एंकर किया लेकिन बाक़ी के बल्लेबाज़ों ने निराश किया क्योंकि 30 फ़ीसदी रन पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने बनाए. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप यात्रा ख़त्म हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












