ईरान: क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास विस्फोट, 103 की मौत और कई घायल

ईरान

इमेज स्रोत, IRNA

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में धमाके हुए हैं.

सरकारी मीडिया के मुताबिक़ इस समारोह में दो 'भयानक विस्फोट की आवाज़ें' सुनी गईं.

ईरान में आपातकालीन सेवाओं की देखरेख करने वाले संगठन ने बताया है कि इन धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. इन धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

करमन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रबंध निदेशक के मुताबिक़, घटनास्थल से अब तक 50 घायल लोगों को स्थानांतरित किया गया है.

रेड क्रिसेंट के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि घायलों की मदद के लिए भेजे गए तीन बचावकर्मी दूसरे विस्फोट में मारे गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. करमन के डिप्टी गवर्नर ने कहा, "यह घटना एक आतंकवादी हमला है."

'10 मिनट' के अंतर पर हुए धमाके

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

करमन मेडिकल इमरजेंसी सेंटर के प्रमुख शहाब सालेही ने कहा कि विस्फोटों का कारण 'दो बम विस्फोट' थे.

करमन के मेयर सईद शेरबाफ का कहना है कि दोनों विस्फोट '10 मिनट' के अंतर पर हुए थे.

ईरानी न्यूज़ एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, बमों को दो बैगों में रखा गया था और दूर से विस्फोट किया गया.

अधिकारियों ने तुरंत वहां मौजूद लोगों से जल्द से जल्द समारोह स्थल छोड़ने को कहा.

यह विस्फोट करमन में गोलज़ार शाहदाई के रास्ते पर साहिबुल ज़मान मस्जिद के पास हुआ.

मौत की चौथी बरसी

करमन में "गोलज़ार शाहदाई" की एक तस्वीर, जहां कासिम सुलेमानी की सालगिरह समारोह आयोजित की गई थी

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, करमन में "गोलज़ार शाहदाई" की एक तस्वीर, जहां कासिम सुलेमानी की सालगिरह समारोह आयोजित की गई थी

रेड क्रिसेंट के सीईओ का कहना है कि समारोह में भीड़ काफी थी और सड़कें जाम थीं.

उन्होंने कहा, "धमाके की आवाज़ भयानक थी."

ईरान के सरकारी टीवी समाचार चैनल ने समारोह की तस्वीरें दिखाईं जिनमें लोग डरे हुए दिख रहे थे.

ये विस्फोट करमन में क़ासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी के दौरान हुए.

3 जनवरी, 2020 को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.

7 जनवरी, 2020 को उनके अंतिम संस्कार समारोह के दौरान भीड़ के कारण 56 लोग मारे गए और दफ़नाना स्थगित कर दिया गया.

ईरान के दूसरे सबसे ताक़तवर शख़्स

क़ासिम सुलेमानी

इमेज स्रोत, Iranian Supreme Leaders Office via EPA

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बुधवार को हुए धमाके जिस जनरल क़ासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर हुए, उनका क़द ईरान के पावर-स्ट्रक्चर में बहुत बड़ा था. ईरान के सबसे ताक़तवर नेता- सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई - के बाद अगर ईरान में किसी को दूसरा सबसे ताक़तवर शख़्स समझा जाता था तो वो थे - जनरल क़ासिम सुलेमानी.

जनरल सुलेमानी क़ुद्स फ़ोर्स नाम की एक सैन्य टुकड़ी के प्रमुख थे. ये टुकड़ी एक तरह से विदेश में ईरान की सेना के जैसी है जो अलग-अलग देशों में ईरानी हितों के हिसाब से किसी का साथ तो किसी का विरोध करती है.

इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि ईरान में कहने को विदेश मंत्री होता है, लेकिन असल विदेश मंत्री की भूमिका क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख ही निभाते हैं.

ऐसा समझा जाता है कि बीते वर्षों में जब सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल बजा, तो उसे दबाने में सीरियाई राष्ट्रपति की असल मदद जनरल सुलेमानी ने ही की थी.

ऐसे ही इराक़ में जब इस्लामिक स्टेट मज़बूत होने लगा तो उसे परास्त करने में भी उनकी भूमिका अहम रही. उन्होंने इराक़ में ईरान-समर्थक अर्धसैनिक बलों का हाथ मज़बूत किया.

ईरान के भीतर हीरो का दर्जा

करमन में क़ासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके की जगह

इमेज स्रोत, JAMRAN

इमेज कैप्शन, करमन में क़ासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके की जगह

जनरल सुलेमानी लंबे समय तक पर्दे के पीछे रहकर अभियानों की अगुआई करते रहे, मगर कुछ साल पहले वो ख़ुलकर सामने आए और इसके बाद वो ईरान में इतने लोकप्रिय हो गए कि उनके ऊपर लेख लिखे गए, डॉक्यूमेंट्रियाँ बनीं और यहाँ तक कि पॉप गीत भी बनने लगे.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व अधिकारी जॉन मैग्वायर ने छह साल पहले अमरीकी पत्रिका न्यूयॉर्कर से कहा - जनरल सुलेमानी मध्य-पूर्व में अभियान चलाने वाले सबसे ताक़तवर शख़्स हैं.

ईरान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत किरमान के एक ग़रीब परिवार से आने वाले सुलेमानी ने 13 साल की आयु से अपने परिवार के भरण पोषण में लग गए. उनकी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाई थी.

अपने ख़ाली समय में वे वेटलिफ्टिंग करते और ख़ामेनेई की बातें सुनते थे.

ईरान

इमेज स्रोत, UGC

फॉरेन पॉलिसी पत्रिका के मुताबिक़ सुलेमानी 1979 में ईरान की सेना में शामिल हुए और महज़ छह हफ़्ते की ट्रेनिंग के बाद पश्चिम अज़रबैजान के एक संघर्ष में शामिल हुए थे.

ईरान-इराक़ युद्ध के दौरान इराक़ की सीमाओं पर अपने नेतृत्व की वजह से वे राष्ट्रीय हीरो के तौर पर उभरे थे.

बताया जाता है कि वो देखते-देखते ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ुमैनी के बेहद क़रीब आ गए.

सुलेमानी ने इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के मुक़ाबले कुर्द लड़ाकों और शिया मिलिशिया को एकजुट करने का काम किया.

हिज़्बुल्लाह और हमास के साथ-साथ सीरिया की बशर अल-असद सरकार को भी सुलेमानी का समर्थन प्राप्त था.

अमरीका मानता था दुश्मन

ईरान

इमेज स्रोत, IRNA

इमेज कैप्शन, करमन के डिप्टी गवर्नर ने कहा, "यह घटना एक आतंकवादी हमला है."

दूसरी तरफ़ सुलेमानी को अमरीका अपने सबसे बड़े दुश्मनों में से एक मानता था.

अमरीका ने क़ुद्स फ़ोर्स को 25 अक्तूबर 2007 को ही आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था और इस संगठन के साथ किसी भी अमरीकी के लेनदेन किए जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया.

सद्दाम हुसैन के साम्राज्य के पतन के बाद 2005 में इराक़ की नई सरकार के गठन के बाद से प्रधानमंत्रियों इब्राहिम अल-जाफ़री और नूरी अल-मलिकी के कार्यकाल के दौरान वहां की राजनीति में सुलेमानी का प्रभाव बढ़ता गया.

उसी दौरान वहां की शिया समर्थित बद्र गुट को सरकार का हिस्सा बना दिया गया. बद्र संगठन को इराक़ में ईरान की सबसे पुरानी प्रॉक्सी फ़ोर्स कहा जाता है.

2011 में जब सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ा तो सुलेमानी ने इराक़ के अपने इसी प्रॉक्सी फ़ोर्स को असद सरकार की मदद करने को कहा था जबकि अमरीका बशर अल-असद की सरकार को वहां से उखाड़ फेंकना चाहता था.

ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध और सऊदी अरब, यूएई और इसराइल की तरफ़ से दबाव किसी से छुपा नहीं है.

और इतने सारे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच अपने देश का प्रभाव बढ़ाने या यूं कहें कि बरक़रार रखने में जनरल क़ासिम सुलेमानी की भूमिका बेहद अहम थी और यही वजह थी कि वो अमरीका, सऊदी अरबऔर इसराइल की तिकड़ी की नज़रों में चढ़ गए थे. अमरीका ने तो उन्हें आतंकवादी भी घोषित कर रखा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)