क़ासिम सुलेमानी की मौत का बदला अमरीका से कैसे लेगा ईरान?

डोनल्ड ट्रंप, आयतोल्लाह अली ख़मेनेई, अमरीका, ईरान

इमेज स्रोत, Getty Images/Reuters

    • Author, जॉनाथन मार्कस
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

इराक़ की राजधानी बग़दाद में ईरान के बहुचर्चित कुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या ने अमरीका और ईरान के बीच चल रहे निम्न-स्तरीय संघर्ष को नाटकीय ढंग से एक उछाल दे दिया है जिसके परिणाम काफ़ी गंभीर हो सकते हैं.

उम्मीद की जा रही है कि ईरान इसका जवाब देगा. पर प्रतिशोध और प्रतिक्रियाओं की यह श्रृंखला दोनों देशों को सीधे टकराव के क़रीब ला सकती है.

अब इराक़ में अमरीका का भविष्य क्या होगा, यह सवाल तो उठेगा ही. पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मध्य-पूर्व क्षेत्र के लिए अगर कोई रणनीति बनाई हुई है, तो उसका परीक्षण भी अब हो जाएगा.

फ़िलिप गॉर्डन जो कि बराक ओबामा की सरकार में व्हाइट हाउस के लिए मध्य-पूर्व और फ़ारस की खाड़ी के सह-समन्वयक रहे, उन्होंने कहा है कि सुलेमानी की हत्या अमरीका का ईरान के ख़िलाफ़ 'युद्ध की घोषणा' से कम नहीं है.

कुद्स फ़ोर्स ईरान के सुरक्षा बलों की वो शाखा है जो उनके द्वारा विदेशों में चल रहे सैन्य ऑपरेशनों के लिए ज़िम्मेदार है और सुलेमानी वो कमांडर थे जिन्होंने वर्षों तक लेबनान, इराक़, सीरिया समेत अन्य खाड़ी देशों में योजनाबद्ध हमलों के ज़रिये मध्य-पूर्व में ईरान और उसके सहयोगियों के प्रभाव को बढ़ाने का काम किया.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका ने सुलेमानी पर हमले का फ़ैसला अभी क्यों लिया?

पर अमरीका के लिए जनरल क़ासिम सुलेमानी के हाथ अमरीकियों के ख़ून से रंगे थे. वहीं ईरान में सुलेमानी किसी हीरो से कम नहीं थे.

व्यावहारिक रूप से देखा जाए तो ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमरीका के चलाए गए व्यापक अभियान और प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई का सुलेमानी ने नेतृत्व किया.

पर अधिक आश्चर्य की बात ये नहीं है कि सुलेमानी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के निशाने पर थे, बल्कि ये है कि अमरीका ने सुलेमानी पर हमले का फ़ैसला इस वक़्त ही क्यों किया?

इराक़ में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर निचले स्तर के रॉकेटों से किए गए सिलसिलेवार हमलों का दोषी ईरान को ठहराया गया था. इन हमलों में एक अमरीकी ठेकेदार की मौत हो गई थी.

इससे पहले ईरान ने खाड़ी में टैकरों पर हमला किया, अमरीका के कुछ मानवरहित हवाई वाहनों को गिराया, यहाँ तक कि सऊदी अरब के एक बड़े तेल ठिकाने पर हमला किया. इन सभी पर अमरीका ने कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

ईरान

इमेज स्रोत, TWITTER @IRAQ SECURITY MEDIA CELL

एक तीर से दो निशाना

रही बात इराक़ में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेटों से हमले की, तो अमरीका ने ईरान समर्थक सैन्य गुटों को इन हमलों का मास्टरमाइंड मानते हुए, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी.

इस कार्रवाई ने बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास परिसर में संभावित हमले को प्रेरित किया था.

सुलेमानी को मारने का फ़ैसला क्यों किया गया, यह समझाते हुए अमरीका ने ना सिर्फ़ उनके पिछले कारनामों पर ज़ोर दिया, बल्कि ज़ोर देकर यह भी कहा कि उनकी हत्या एक निवारक के तौर पर की गई है.

अमरीका ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा भी है कि कमांडर सुलेमानी सक्रिय रूप से इराक़ और उससे लगे क्षेत्र में अमरीकी राजनयिकों और सेवा सदस्यों पर हमला करने की योजनाएं विकसित कर रहे थे.

अब बड़ा सवाल ये है कि आगे क्या होता है. राष्ट्रपति ट्रंप ज़रूर यह सोच रहे होंगे कि उन्होंने इस नाटकीय कार्रवाई के ज़रिए एक साथ दो निशाने लगा लिए हैं.

पहला तो ये कि इस हमले के ज़रिए अमरीका ने ईरान को धमकाया है. और दूसरा ये कि मध्य-पूर्व में अमरीका के सहयोगी सऊदी अरब और इसराइल, जिनकी बेचैनी पिछले कुछ वक़्त से लगातार बढ़ रही थी, उन्हें अमरीका ने यह जता दिया है कि अमरीका के तेवर अभी भी क़ायम हैं, वो उनके साथ है, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ईरान अब क्या कर सकता है?

हालांकि, यह लगभग अकल्पनीय है कि ईरान इसके जवाब में कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं देगा.

इराक़ में तैनात पाँच हज़ार अमरीकी सैनिक संभवत: ईरान के लक्ष्य पर होंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि अतीत में ईरान और उसके समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऐसा किया है.

खाड़ी में अब तनाव बढ़ेगा ऐसा लगता है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि इसका प्रारंभिक प्रभाव तेल की कीमतों में वृद्धि के तौर पर दिखाई देगा.

अमरीका और उसके सहयोगी अब अपने बचाव पर ध्यान दे रहे हैं. अमरीका ने पहले ही बग़दाद स्थित अपने दूतावास को छोटी मात्रा में सहायता भेज दी है. साथ ही ज़रूरत पड़ने पर वो इस क्षेत्र में अपने सैन्य बेड़ों की संख्या को भी बढ़ा सकता है.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी

इमेज स्रोत, Getty Images

और क्या करेगा ईरान?

लेकिन यह इतना सीधा-सपाट नहीं होगा कि ईरान एक हमले का जवाब दूसरे हमले से ही दे. माना जा रहा है कि इस बार ईरान की प्रतिक्रिया असंयमित होगी.

दूसरे शब्दों में कहें तो संभावना ये भी है कि ईरान सुलेमानी के बनाए गए और फंड किए गए गुटों से व्यापक समर्थन हासिल करने का प्रयास करे.

उदाहरण के लिए ईरान बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास पर घेराबंदी को नया रूप दे सकता है.

वो इराक़ी सरकार को और भी मुश्किल स्थिति में डाल सकता है. साथ ही इराक़ में अन्य जगहों पर प्रदर्शनों को भड़का सकता है ताकि वो इनके पीछे अन्य हमले कर सके.

ईरान

इमेज स्रोत, EPA

सुलेमानी को मारने का अमरीकी फ़ैसला कितना सही?

ईरान की बहुचर्चित कुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या स्पष्ट तौर पर अमरीकी फ़ौज की इंटेलिजेंस और उनकी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन है.

पर क्या राष्ट्रपति ट्रंप का इस कार्रवाई को अनुमति देना, सबसे बुद्धिमानी का फ़ैसला कहा जा सकता है?

क्या अमरीका इस घटना के बाद के परिणामों को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है?

और क्या इससे मध्य-पूर्व को लेकर डोनल्ड ट्रंप की समग्र रणनीति के बारे में पता चलता है? क्या इसमें किसी तरह का बदलाव हो गया है? क्या ईरानी अभियानों के प्रति यह एक नए स्तर की असहिष्णुता है?

या सिर्फ़ ये एक राष्ट्रपति द्वारा एक ईरानी कमांडर को सज़ा देने तक सीमित है जिसे वो एक 'बहुत बुरा आदमी' कहते आए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)