न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश... अफ़ग़ानिस्तान ने कैसे ढहाए मज़बूत किले

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी टी20 विश्वकप के सुपर 8 के मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रन से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
अफ़ग़ानिस्तान टीम के लिए यह उपलब्धि कई मायनों अहम है. ऐसा पहली बार हुआ है कि अफ़गानिस्तान किसी आईसीसी ट्रॉफ़ी इवेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है.
अफ़ग़ानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में शुरू से ही शानदार खेल दिखाया. उसने पहले न्यूज़ीलैंड को हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया को. दोनों इस टूर्नामेंट की मजबूत टीम मानी जा रही थीं. इसके बाद उसने बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली.
टी-20 विश्व कप से एक बड़ी ख़बर यह भी है कि पचास ओवरों की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
इस टीम को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत 24 रनों से हरा दिया था. बांग्लादेश के साथ मैच में टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
हालांकि अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर महज़ 115 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रिशाद हुसैन ने तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिख़ाई.

बारिश ने भी मैच में ख़लल पैदा किया. जिसके चलते बांग्लादेशी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 19 ओवर में 114 रनों का टारगेट हासिल करने को कहा गया. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान टीम की धारदार बॉलिंग के आगे बांग्लादेश की टीम केवल 105 रनों पर ही सिमट गई.
अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक और राशिद खान ने चार-चार विकेट लिए. हालांकि बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 54 रनों की जुझारू पारी को अंज़ाम दिया लेकिन वे अपनी टीम को हार से बचाने में नाकाम ही रहे.
आईसीसी टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई और दूसरा सेमीफाइनल 27 जुलाई को खेला जाएगा.
पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान का सामना दक्षिण अफ़्रीका से होगा.
वहीं भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा. 29 जून ब्रिजटाउन में आईसीसी टी20 विश्वकप का फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर कप्तान राशिद ख़ान ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
मैच जीतने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद ख़ान ने कहा,"हमारी टीम के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचना सपने जैसा है. इसकी शुरुआत टूर्नामेंट के शुरू होने से ही हुई. हमने न्यूज़ीलैंड को हराया और हमारे अंदर विश्वास पैदा हुआ. मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं."
"ब्रायन लारा अकेले ऐसे शख्स़ थे जिन्होंने कहा कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हमने उन्हें सही साबित किया. मैंने उन्हें कहा कि हम आपको निराश नहीं करेंगे."
राशिद खान ने कहा, "सभी ने शानदार खेल दिखाया है. हमारी तेज गेंदबाजी कमाल की रही है. सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी बात है. देश को हमारे ऊपर गर्व होगा. हमें चीजों को सिंपल रखना है और बड़े मुक़ाबले को एन्जॉय करना है."
वहीं 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बने तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक ने कहा "हमने पिछले कुछ सालों में बहुत मेहनत की है और हम इस दिन के लिए सपने देख रहे थे और काम कर रहे थे."
उन्होंने कहा,"मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.हम हमेशा जानते थे कि वे 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करने के लिए पावरप्ले में कड़ी मेहनत कर रहे थे, इसलिए हमें पता था कि जब तक हम विकेट लेते रहेंगे, हम खेल में बने रहेंगे."
"हमें विश्वास था कि ये विकेट हाई स्कोरिंग विकेट नहीं हैं जब तक हम आसान रन नहीं देते, हमें पता था कि हमारे पास मौका होगा."
वहीं,बांग्लादेश के कप्तान नज़मुल हुसैन शांतो ने कहा,"मुझे लगता है कि हमने वाकई अच्छी गेंदबाज़ी की. एक गेंदबाज़ी यूनिट के रूप में हमने कई अच्छी चीजें कीं. लेकिन एक बल्लेबाज़ी इकाई के रूप में हमने कुछ गलत फ़ैसले लिए, खासकर बीच के ओवरों में."
दुनिया के दिग्गज़ क्रिकेटरों ने दी शाबाशी

इमेज स्रोत, TWITTER
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस जीत पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम की तारीफ़ करते हुए एक्स पर लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान सेमीफाइनल तक का आपका सफ़र शानदार रहा है. आपने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया. आज की जीत आपकी कड़ी मेहनत और पक्के इरादों का सुबूत है. हमें आपकी तरक्की पर गर्व है. इसे बरकरार रखें."
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टीम मूडी ने लिखा, "वाह, क्या शानदार खेल था. पूरी तरह नाटकीयता से भरपूर. इतना कहना भी कम होगा. अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई."
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एक्स पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम की तारीफ की.
उन्होंने लिखा, "वाह! अफ़ग़ानिस्तान. क्या प्रयास किया है, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे. इसे तरक्की कहते हैं. बधाई."
युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और एस बद्रीनाथ ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.
युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, "पठानों के पहले बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भावनाएं उफान पर हैं. नवीन उल हक का मैच विनिंग परफॉरमेंस. क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में."
सुरेश रैना ने बधाई देते हुए लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री. शानदार कौशल और पक्के इरादों के साथ आपकी टीम चमक बिखेर रही है. अब तक सफ़र क्या शानदार रहा है. इसे बनाए रखो लड़कों."
पाकिस्तान में भी अफ़ग़ानिस्तान के तारीफ़ के पुल

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राशिद खां और नवीन-उल-हक की तारीफ करते हुए लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान आपको सेमी फाइनल में पहुंचने की बधाई. शानदार क्रिकेट. क्या बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है. जानदार गेंदबाजी का भी प्रदर्शन."
पाकिस्तानी नेताओं ने भी अफ़ग़ानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई दी है. तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व नेता फवाद चौधरी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "काबुल और कंधार के लड़के बन्नू की गलियों में क्रिकेट खेलकर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं."
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी एक्स पर लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान की जीत एक खूबसूरत देश और बेहतरीन टीम की जीत है, जिसके वो हकदार थे."
सुनील शेट्टी ने लिखा, "काबुल आज जश्न मनाएगा और दुनिया भी."
एक भारतीय यूजर ने लिखा, "ऐसा लगा कि यह न केवल अफ़ग़ानिस्तान के लिए बल्कि भारत के लिए भी जीत है बांग्लादेश की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई करने की कोशिश भी नहीं की."
"वे केवल अफ़ग़ानिस्तान के सपने को ख़त्म करने आए थे क्योंकि वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर सके थे."
जीत पर क्या बोले भारत में रहने वाले अफ़ग़ानी

बांग्लादेश पर अपने देश की जीत पर भारत में रहने वाले अफ़ग़ानी काफी खुश दिखे. उन्हें उम्मीद है कि अफ़ग़ानिस्तान सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराएगा और भारत के साथ फाइनल खेलेगा.
एक अफ़गाऩी शख्स ने कहा कि जब पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान हराता है तो वो काफी जश्न मनाते हैं. फाइनल में चाहे भारत जीते या अफ़ग़ानिस्तान जीते, उनके लिए दोनों एक है. हालांकि अफ़ग़ानिस्तान जीतेगा तो ज़्यादा खुशी होगी.
एक दूसरे शख़्स ने कहा कि बांग्लादेश के साथ उनके देश का स्कोर बहुत कम था. डर था कि हार न जाए टीम. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान जीत गया. गुलबदिन ने बहुत कमाल की बॉलिंग की. राशिद खान ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. नवीन ने भी की. सबने बहुत मेहनत की. गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान ने बैटिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
एक तीसरे शख़्स ने कहा,'' रात में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का मैच था तभी से हमारे मन में चल रहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया जीत गया तो हमारे लिए भी अच्छा नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया हमारे लिए एक दिक्कत बन सकती है. लेकिन जब इंडिया जीता तो हम बहुत ख़ुश थे. मैं कल रात को 8 बजे से मैच देख रहा था, जब इंडिया जीता तो मैं बहुत ख़ुश था. फिर रात को सो नहीं पाए सही से. लग रहा था सुबह अफ़ग़ानिस्तान जीत जाएगा.''


















