ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में ख़त्म किया मैच, रोहित शर्मा ने गिनाई शर्मनाक हार की वजह

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में 10 विकेट के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी है.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन,30 गेंद) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन, 36 गेंद) ने भारत की ओर से जीत के लिए मिला 118 रन का लक्ष्य 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
गेंद बाकी रहने के लिहाज से वनडे में ये भारत की सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो उनकी पारी में 234 गेंद बाकी थीं.
100 ओवरों का ये मैच सिर्फ़ 37 ओवर में ही ख़त्म हो गया. भारतीय टीम सिर्फ़ 26 ओवर खेल सकी थी. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.
उन्होंने कहा, " ये सिर्फ़ 117 रन बनाने वाली पिच नहीं थी. जब मैं विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी कर रहा था तब हमें लगा कि हम विरोधी पर दबाव बना सकते हैं लेकिन फिर मैं आउट हो गया. उसके बाद हम साझेदारी नहीं कर सके. आज हमारा खराब दिन था."
रोहित शर्मा ने कहा, "हम उनके गेंदबाज़ों से श्रेय नहीं लेना चाहते. उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की."
भारत के पांच विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द चुने गए मिचेल स्टार्क ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन से खुश हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके पहले स्टार बल्लेबाज़ों से सजी भारतीय टीम सिर्फ़ 117 रन पर ऑल आउट हो गई.
ये भारतीय ज़मीन पर टीम इंडिया चौथा सबसे कम स्कोर है.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ किस कदर हावी रहे इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 26 ओवर ही खेल सकी.
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए. अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. सीन एबॉट ने 23 रन देकर दो विकेट लिए.
सीन एबॉट ने कहा, "(पिच से) गेंदबाज़ी में मदद मिल रही थी. मुझे लगता है कि स्टार्क ने टोन सेट कर दिया था. हम उन्हें पहले भी ऐसा करते हुए देख चुके हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित, सूर्यकुमार फेल
भारत के बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के आगे पूरी तरह पस्त दिखे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
भारत के चार बल्लेबाज़ ही दो अंकों तक पहुंच सके.
भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके.
पहले वनडे में नहीं खेले कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली पर पारी संभालने की ज़िम्मेदारी थी. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे.
सूर्यकुमार यादव की वनडे में नाकामी का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा. वो खाता भी नहीं खोल सके.
पिछले मैच के हीरो केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो सिर्फ़ नौ रन बना सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
हार्दिक पांड्या ने भी स्कोरर को ज़्यादा परेशान नहीं किया. उनके बल्ले से सिर्फ़ एक रन निकला. पांचवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 49 रन.
छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 22 रन जोड़ने वाले विराट कोहली 16वें ओवर में आउट हो गए. जडेजा 20वें ओवर में 16 के निजी स्कोर पर आउट हुए.
दो छक्के और एक चौका जमाने वाले अक्षर पटेल अपनी नाबाद पारी में टीम को सौ रन के पार ले गए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला. भारतीय टीम 117 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.
घरेलू मैदान पर चौथा सबसे कम स्कोर

विशाखापत्तनम वनडे में बनाए गए 117 रन भारतीय टीम घरेलू मैदान पर चौथा सबसे कम स्कोर है.
घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर दिसंबर 1986 में बना. तब श्रीलंका के ख़िलाफ़ कानपुर वनडे में भारतीय टीम 78 रन बना सकी थी.
नवंबर 1993 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ अहमदाबाद वनडे में भारतीय टीम 100 रन बना सकी थी.
दिसंबर 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ धर्मशाला वनडे में भारतीय टीम ने 112 रन बनाए थे

ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












