सारण में मतदान के बाद बवाल में एक की मौत और दो घायल, दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

भिखारी ठाकुर चौक

इमेज स्रोत, GOLU KUMAR

इमेज कैप्शन, सारण ज़िलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर चौक पर दो गुटों में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है.
    • Author, सीटू तिवारी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, पटना से

सोमवार को बिहार के सारण में पांचवें चरण का मतदान होने के बाद मंगलवार सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है.

सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर चौक पर दो गुटों में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है.

अमन समीर ने बीबीसी हिन्दी से कहा, “अभी स्थिति सामान्य है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है. घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है. एहतियातन सारण में 23 मई की सुबह 9 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.”

सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला है.

रूडी यहां से 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके है. रोहिणी आचार्य आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं.

क्या है मामला?

सारण में तनाव

इमेज स्रोत, GOLU KUMAR

सारण में तनाव की शुरुआत 20 मई को हुए मतदान के दौरान हुई.

भिखारी ठाकुर चौक पर मंगलवार को हुई फायरिंग हुई है.

इस चौक से कुछ ही दूरी पर तेलपा नाम के मोहल्ले के दो बूथों (318 और 319) पर सोमवार को तनावपूर्ण स्थिति बनी थी.

स्थानीय पत्रकार धनंजय कुमार ने बीबीसी को बताया, "आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य इन दोनों पोलिंग बूथ पर शाम चार बजे के बाद पहुंची थीं. उनके आने के बाद से बीजेपी समर्थक उग्र हो गए. रोड के दोनों तरफ, दोनों पार्टियों के समर्थक जमा हो गए थे और नारे लगा रहे थे."

उन्होंने बताया, "इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेकें. रोहिणी आचार्य और भोला यादव के इलाक़े से निकलने के बाद हालात और ख़राब हो गए. शाम को पुलिस प्रशासन ने चुनाव के बाद जब प्रेस ब्रीफिंग की तो इसे छोटी मोटी घटना बताया.”

इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय मीडिया से कहा, “बूथ पूरी तरह सुरक्षित है. मिली सूचना के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हुई है. पत्थर वगैरह भी चले हैं. सुरक्षा बलों ने हालात को कंट्रोल कर लिया है.”

लेकिन मंगलवार सुबह से ही भिखारी ठाकुर चौक पर स्थिति फिर बिगड़ी. यहां दो गुटों के बीच गोली चली जिसमें तीन लोगों को गोली लगी.

'मेरा बेटा तो पढ़ने जा रहा था'

चंदन यादव

इमेज स्रोत, GOLU KUMAR

इमेज कैप्शन, मृतक के पिता चंदन यादव ने कहा कि उनका बेटा घर से पढ़ने के लिए निकला था.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पत्रकार धनंजय के मुताबिक सुबह आठ बजे के आसपास ये घटना घटी.

सदर अस्पताल पहुँचे मृतक के परिजन और स्थानीय लोग काफ़ी गु़स्से में थे. बाद में पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा.

इस घटना में मृत व्यक्ति का नाम चंदन यादव है और घायल व्यक्तियों के नाम मनोज यादव और गुड्डू यादव है.

अस्पताल में अपने बेटे के शव के पास मौजूद चंदन यादव के पिता नागेन्द्र राय ने स्थानीय मीडिया को बताया, “मेरा बेटा तो पढ़ने जा रहा था. भिखारी चौक पर पता नहीं किसने मेरे बेटे को गोली मार दी. हम लोग तो घर पर थे. नहाने खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी फोन आया कि ऐसी-ऐसी बात हो गई है.”

पत्रकारों से बात करते हुए सारण एसपी गौरव मंगला बताते है, “सोमवार को आरजेडी और बीजेपी के बीच जो विवाद हुआ था, उसी की प्रतिक्रिया में आज की घटना हुई है. इसमें तीन लोगों को गोली लगी थी. जिसमें एक की मृत्यु हो गई है, एक घायल को पटना रेफर किया गया है."

पुलिस का कहना है कि तीसरा घायल व्यक्ति ख़तरे से बाहर है. पुलिस ने इलाक़े में शांति के लिए फ्लैग मार्च किया है. फ़िलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

क्या वायरल वीडियो से बिगड़े हालात?

सारण में तनाव

इमेज स्रोत, GOLU KUMAR

इमेज कैप्शन, इलाक़े में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है.

आरोप है कि 20 मई को बूथ नंबर 318 और 319 पर घटी घटना का वीडियो बीजेपी समर्थकों ने रिकॉर्ड किया था.

वायरल वीडियो के मुताबिक रोहिणी आचार्य के आने पर एक आवाज़ सुनाई देती है, “ रोहिणी आचार्य आ गई है बूथ छापने के लिए. बूथ नहीं छपेगा. आप बूथ छपवाने के लिए आई हैं.”

वीडियो में रोहिणी भी बीजेपी के इन समर्थकों से बात करती दिख रही हैं. उसके बाद वे आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ वहां से निकल गई थीं.

इस घटना के बाद रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों को बताया, “बतौर कैंडिडेट मेरा अधिकार है कि हम बूथ पर जा सकते हैं. हम कोई बूथ लूटने नहीं गए थे. एक भाजपा वाला गुंडा अंदर बैठा हुआ था, जब हमने उससे पूछा कि क्या उन्होंने वोट डाल दिया है. उन्होंने हां कहा तो मैंने उनसे बाहर जाने को कहा. इस पर इन लोगों ने मुझे भद्दी गालियां दीं और मुझ पर जानलेवा हमला किया.”

बीजेपी के स्थानीय नेता रमाकांत सिंह सोलंकी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने ही इससे जुड़ा वीडियो स्थानीय मीडिया को दिया है.

सारण पुलिस ने रमाकांत सोलंकी को मंगलवार को हुई घटना के बाद हिरासत में ले लिया है.

हिरासत में लिए जाने से पहले सोमवार शाम को रमाकांत सिंह ने स्थानीय मीडिया को अपना बयान दिया था.

कौन है रमाकांत सोलंकी?

रमाकांत सोलंकी

इमेज स्रोत, Dhanjay Srivastav

इमेज कैप्शन, सारण पुलिस ने रमाकांत सोलंकी (चश्मा पहने) को मंगलवार को हुई घटना के बाद हिरासत में ले लिया है.

रमाकांत सोलंकी ने बयान दिया था, “रोहिणी आचार्य मतदान के दिन ढाई बजे आईं और अपने समर्थकों को उकसा कर चली गईं. बाद में वो साढ़े पांच फिर 25-30 समर्थकों के साथ आईं और फिर से समर्थकों को उकसाने लगी."

उन्होंने दावा किया, "वो बूथ में भी घुस गईं, जिसका फुटेज हम लोगों ने मीडिया में दिया है. उसी वक्त वहां दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी हुई.”

रमाकांत सिंह सोलंकी पांच माह पहले ही भारतीय कबड्डी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने गए हैं.

भिखारी ठाकुर चौक, जहां ये घटना घटी वहीं पर रमाकांत सिंह सोलंकी का बीएड, बीएएमएस कॉलेज है.

उनके पास महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी भी है.

सोलंकी के पिता जय नारायण सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें वो हार गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)