लालू की बेटी रोहिणी आचार्य क्या जीत पाएंगी सारण का रण
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य क्या जीत पाएंगी सारण का रण
बिहार की सारण लोकसभा सीट पर 'इंडिया' गठबंधन की तरफ़ से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया है.
रोहिणी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी हैं और बीते दिनों लालू यादव को किडनी देने के कारण चर्चा में आई थीं.
इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से आरजेडी का पक्ष रखती आई हैं.
इस सीट पर रोहिणी का मुक़ाबला लगातार दो बार से बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी से होगा.
क्या रोहिणी आचार्य डेब्यू चुनाव में जीत दर्ज़ कर पाएंगी या रूडी जीत की हैट्रिक लगाएंगे? बिहार से देखिए बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े की ये ख़ास रिपोर्ट.
शूट: ऋषि
एडिट: दीपक जसरोटिया

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



