अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी या ललन सिंह, मुंगेर सीट पर किसकी दावेदारी मज़बूत?
अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी या ललन सिंह, मुंगेर सीट पर किसकी दावेदारी मज़बूत?
मुंगेर सीट पर लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है.

मुंगेर लोकसभा सीट पर आरजेडी ने कुछ ही महीने पहले जेल से ज़मानत पर बाहर आए अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया है. जबकि जेडीयू ने अपने मौजूदा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है.
अशोक महतो ने चुनाव से कुछ दिन पहले शादी की थी और माना जा रहा है कि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखकर शादी की है. मुंगेर सीट पर लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है.
रिपोर्ट: चंदन कुमार जजवाड़े
शूट: ऋषि
एडिट: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



