नीतीश कुमार क्या लोकसभा के साथ ही बिहार विधानसभा का चुनाव भी चाहते हैं?

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, चंदन कुमार जजवाड़े
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पटना, बिहार

बिहार के औरंगाबाद में 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार ने जो कहा उसकी ख़ूब चर्चा हुई.

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था, “इधर हम ग़ायब हो गए थे. हम फिर आपके साथ हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ. इसलिए ज़रा तेज़ी से यहाँ वाला काम सब हो जाए.”

नीतीश की इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी समेत मंच के ज़्यादातर लोग हँस रहे थे और भीड़ से भी ठहाकों की आवाज़ आ रही थी.

वरिष्ठ पत्रकार नवेंदु के मुताबिक़ लोगों ने यह ध्यान नहीं दिया कि नीतीश किस ‘काम’ को तेज़ी के करने की मांग कर रहे थे?

बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर साल 2005 से नीतीश कुमार जमे हुए हैं. लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को महज़ 42 सीटों पर जीत मिली थी.

नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू इसके पीछे एलजेपी के चिराग पासवान को बड़ी वजह मानते हैं.

चिराग ने साल 2020 के विधानसभा चुनावों में एनडीए में रहकर भी जेडीयू के उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ अपने उम्मीदवार उतारे थे. इससे जेडीयू को सीटों का बड़ा नुक़सान हुआ था.

जानकारों के मुताबिक़ इन्हीं आँकड़ों में नीतीश कुमार का सबसे बड़ा दर्द छिपा हुआ है और इसी को बेहतर करने की कोशिश में वो जनवरी में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में वापस आए थे.

नीतीश ने इसी मंशा का ज़िक्र औरंगाबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे किया था.

नीतीश कुमार चाहते क्या हैं?

दावा किया जाता है कि जेडीयू विधायकों की संख्या बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चुनाव कराना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, ANI

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में जेडीयू को 71 सीटों पर जीत मिली थी. साल 2010 में जेडीयू को बिहार विधान सभा में 115 सीटों पर जीत मिली थी.

जबकि साल 2005 के अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. यहीं से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश का सफ़र शुरू हुआ था.

माना जाता है कि अब नीतीश की पार्टी का गिरता ग्राफ़ उन्हें असहज कर रहा है. बिहार के सियासी गलियारों में यह चर्चा लगातार जारी है कि नीतीश कुमार राज्य विधानसभा भंग कर इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा का चुनाव भी कराना चाहते हैं.

बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में नीतीश के सहयोगी और उपमुख्यमंत्री रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दावा कर चुके हैं कि नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चाहते थे.

नवेंदु

इमेज स्रोत, BBC

दरअसल विधानसभा भंग कर चुनाव कराने में फ़ायदा केवल नीतीश कुमार का हो सकता है. हो सकता है कि उनकी कुछ सीटें बढ़ जाएं.

लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आरजेडी ही सबसे बड़ी पार्टी बने और कांग्रेस या वाम दल भी अपनी सफलता को दोहरा ही लें.

नीतीश का विदेश दौरा

माना जाता है कि पटना में विपक्ष की जन विश्वास महारैली ने एनडीए के अंदर सियासत पर भी असर डाला है.

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

नीतीश कुमार के मन में यह हो सकता है कि सहयोगियों के सहारे उनकी विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ सकती है.

लेकिन नीतीश क़रीब दो दशक से बिहार की सत्ता पर बैठे हैं और माना जाता है कि राज्य में उनके ख़िलाफ़ एंटी इनकंबेंसी से सहयोगी दलों को नुक़सान हो सकता है.

माना जाता है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के पीछे यह एक बड़ी वजह थी. इसलिए नीतीश कुमार इसी शर्त पर एनडीए में वापस हुए ताकि बिहार विधानसभा भंग कर लोकसभा के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव हों.

वरिष्ठ पत्रकार नलिन वर्मा कहते हैं, “बीजेपी ने नीतीश को एनडीए में मिलाने के लिए उस वक़्त जो भी कहा हो, लेकिन बिहार में विधान सभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराने में दो समस्या है.”

उनके मुताबिक़ तकनीकी तौर पर इतने कम समय में एक साथ दो चुनाव की तैयारी करना संभव नहीं है और दूसरा राजनीतिक तौर पर भी कोई विधायक कार्यकाल पूरा होने से डेढ़-दो साल पहले बिना किसी वजह के चुनाव में उतरने से बचना चाहेगा.

नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में वापस आने के बाद राज्य की सरकार बने एक महीने से ज़्यादा वक़्त भी गुज़र चुका है. लेकिन नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार किए बिना अब तक महज़ 8 मंत्रियों के सहारे सरकार चला रहे हैं.

भारत के अन्य कई राज्यों के मुक़ाबले बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ विपक्ष काफ़ी मज़ूबत दिखता है. लोकसभा चुनावों के क़रीब आ जाने के बाद भी बिहार में अब तक एनडीए के साझेदारों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है.

सीटों के बंटवारे का पेंच

बिहार में नरेंद्र मोदी की सभा में एनडीए के कई दलों के प्रमुख नेता मौजूद नहीं थे.

इमेज स्रोत, ANI

माना जाता है कि नीतीश कुमार अब भी इंतज़ार कर रहे हैं कि बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर पहले कोई फ़ैसला होना चाहिए. हालाँकि इस मुद्दे पर अब तक न तो बीजेपी न ही ख़ुद नीतीश कुमार या उनकी पार्टी की तरफ से खुलकर कुछ भी कहा गया है.

इन्हीं सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार 6 मार्च यानी बुधवार से राजधानी पटना से बाहर विदेश दौरे पर हैं.

वो पटना में प्रस्तावित साइंस सिटी के निर्माण के लिए स्कॉटलैंड की साइंस सिटी को देखने गए हैं. इसके अलावा उनकी योजना कुछ लोगों से मिलने की भी है.

जनता दल के प्रवक्ता नीरज कुमार दावा करते हैं- “मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. विधानसभा का कार्यकाल 2025 तक है तो इसे भंग करने की बात मनगढ़ंत है. असल में उनको (तेजस्वी यादव) डर है कि लोकसभा में उनकी हालत पिछले चुनावों की तरह होनी है, इसलिए ऐसी बात कर रहे हैं.”

हालाँकि ऐसे दावों के बीच बिहार में एनडीए में शामिल छोटे दलों को लेकर कई तरह की अटकलें लगातार लग रही हैं.

ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे में न तो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान मौजूद रहे और न ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा.

शुक्रवार को बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल उपेंद्र कुशवाहा से मिले और इसने भी कुशवाहा की नाराज़गी को लेकर चल रही सियासी अटकलों को हवा दी है.

उपेंद्र कुशवाहा का क्या है रुख़

बिहार में सियासी अटकलों में उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी शामिल है.

इमेज स्रोत, ANI

इस मुलाक़ात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है, “जब मैं एनडीए में आया था उस समय से बातचीत का जो भी सिलसिला रहा है उसमें संजय जायसवाल थे. क्या सोचा है, नहीं सोचा है, जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ बताएंगे. मीडिया के माध्यम से ऐसी चर्चा नहीं होती है.”

उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि उनके नाराज़ होने का कोई सवाल नहीं है.

दरअसल बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी को मिलाकर तीन दल थे.

इन तीन दलों ने मिलकर बिहार की 40 में से 39 लोकसभा सीटें जीती थीं. इसमें बीजेपी 17, जेडीयू 16 और एलजेपी ने 6 सीटों पर कब्ज़ा किया था.

अब एनडीए में एलजेपी के दो धड़े, राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को मिलाकर छह दल मौजूद हैं.

ऐसे में बड़े दलों पर अपनी जीती हुई सीट छोड़ने का दबाव हो सकता है, जबकि छोटे दलों को साझेदारी में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें पाने की इच्छा हो सकती है.

इसमें चिराग पासवान ख़ुद को रामविलास पासवान का असली राजनीतिक उत्तराधिकारी मानते हैं, जबकि सामने उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है और एलजेपी के छह में से पाँच सांसद उन्हीं के साथ हैं.

बिहार में चर्चा यह भी है कि अगर एनडीए में चिराग पासवान की मांग पूरी नहीं होती है तो वो महागठबंधन के साथ भी जुड़ सकते हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

‘शह और मात का खेल’

चिराग पासवान और तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, ANI

इधर उपेंद्र कुशवाहा पिछले लोकसभा चुनावों में महागठबंधन के साथ थे. उन चुनावों में उनकी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया था.

साल 2014 के चुनावों में वो बीजेपी के साथ थे और उस वक़्त साझेदारी में मिली तीनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत हुई थी.

कुशवाहा ख़ुद काराकाट सीट से चुनाव जीते थे. फ़िलहाल काराकाट लोकसभा सीट पर जेडीयू का कब्ज़ा है.

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पिछली बार महागठबंधन में थे और गया सीट से चुनाव हार गए थे. इस सीट पर भी फ़िलहाल जेडीयू का कब्ज़ा है. यानी बीजेपी ने एनडीए का कुनबा बढ़ाया है तो उसमें हिस्सेदार भी बढ़े हैं.

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के मुकेश सहनी को लेकर भी चर्चा है कि वो एनडीए के साथ आ सकते हैं. ऐसे में एक और साझेदार के जुड़ने से एनडीए भले ही ताक़तवर दिखे, लेकिन उसके अंदर सीट बंटवारे की उलझन ज़्यादा बढ़ सकती है.

नलिन वर्मा कहते हैं, “चुनावों के ठीक पहले बिहार में एनडीए में जो हालात हैं उसे ठीक नहीं कर सकते हैं. यूपी से उलट बिहार में एनडीए के ख़िलाफ़ विपक्ष काफ़ी मज़बूत है लेकिन बिहार में सीटों के बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है.”

नीतीश हैं राजनीति के माहिर खिलाड़ी

नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा इसका अंदाज़ा तक लगा पाना कभी आसान नहीं रहा है.

इमेज स्रोत, ANI

विपक्ष की इस ताक़त के पीछे जहाँ नीतीश कुमार की कमज़ोर स्थिति को वजह माना जाता है, वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनावों के आँकड़े भी बताते हैं कि बिहार में विपक्षी दलों की ताक़त बढ़ी है.

साल 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस समय 243 सीटों की बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी.

जबकि उन चुनावों में कांग्रेस और वाम दलों ने भी 19 और 16 सीटें जीती थीं.

वरिष्ठ पत्रकार नवेंदु का मानना है नीतीश कुमार ख़ुद के दल को आगे देखना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी या आरजेडी दोनों में से कोई भी दल ऐसा नहीं चाहता है. अब दोनों ही नीतीश की पार्टी का अंत देख रहे हैं. इसी से नीतीश के लिए असहज हालात पैदा हुए हैं.

उनके मुताबिक़, “नीतीश को लगता है कि बीजेपी सीटों के बंटवारे और विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर खेल कर रही है. लेकिन वो ख़ुद भी माहिर खिलाड़ी हैं और जीती हुई लोकसभा सीटें छोड़ने को तैयार नहीं होंगे न ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, ताकि समय पर आरजेडी की मदद से सरकार बना लें.”

नीतीश कुमार को आमतौर पर ज़ुबान से कम और दिमाग़ से ज़्यादा काम लेने वाले नेताओं में गिना जाता है.

इसलिए उनके दिमाग़ में क्या चल रहा है इसका अंदाज़ा लगा पाना कभी भी किसी के लिए आसान नहीं रहा है.

हालाँकि अब लोकसभा चुनावों की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है, ऐसे में सीटों के बंटवारे से लेकर बिहार की सियासत के कई सवालों का जवाब भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)