टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने सिर्फ़ 119 रन बनाकर भी पाकिस्तान को कैसे हरा दिया?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, प्रियंका
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारत ने सिर्फ़ 119 रन बनाए और फिर भी पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी.
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
आठ बल्लेबाज़ों के साथ उतरी भारतीय टीम की पारी 19वें ओवर में ही सिमट गई.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ये स्वीकार किया कि 'भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की और अगर 140 रनों का लक्ष्य बनता तो बेहतर होता.'

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इसके बावजूद भारतीय टीम अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इतना लो स्कोरिंग मैच डिफ़ेंड कर ले गई.
बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर फ्लॉप रही भारतीय टीम के सिर पर ये जीत का सेहरा गेंदबाज़ों ने बांधा और जीत का सितारा बनकर चमके जसप्रीत बुमराह.
बुमराह के डॉट बॉल्स और तीन विकेट

इमेज स्रोत, Getty Images
स्कोर बोर्ड पर भारत का कुल स्कोर जब 119 लगा तो ये शंका थी कि क्या भारत इतने कम स्कोर को डिफ़ेंड कर पाएगा?
लेकिन भारत ने गेंदबाज़ी में जिस तरह से वापसी की, उसने मैच में पासा पूरी तरह पलट कर उसके हाथों में दे दिया.
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, "ये जीतकर वाकई अच्छा लग रहा है. ख़ासतौर पर तब जब हमारा स्कोर थोड़ा कम था. हमें गेंदबाज़ी में अनुशासित रहना था और मैं हमारे प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हूं."
बुमराह पिछले वर्ल्ड कप में चोट की वजह से भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन इस बार वह टीम के मज़बूत पिलर हैं.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में बुमराह ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए और तीन विकेट झटके. इसके साथ ही उनकी 15 डॉट बॉल्स ने भी भारत को जीत के क़रीब पहुंचाने में मदद की.
नतीजतन जसप्रीत बुमराह इस लो स्कोरिंग मुक़ाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने.
पाँचवें ओवर में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई.
लेकिन 15वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को चलता कर के पाकिस्तानी टीम को ऐसा झटका दिया, जिससे वह उबर नहीं सकी.
रिज़वान की विकेट बनी टर्निंट प्वाइंट

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पास नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच खेलने का अनुभव था लेकिन पाकिस्तान के लिए ये पिच एकदम नई थी.
इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की शुरुआत यहां बेहतर रही. ख़ासतौर पर सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर पर पारी को संभाले रखा.
लेकिन 15 वें ओवर में उनका बुमराह की गेंद पर आउट होना पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए टर्निंग प्वाइंट बना.
एक टीम यानी भारत यहां से जीत के क़रीब जाने लगी और दूसरी यानी पाकिस्तान हार के.
पाकिस्तान के रनों की रफ़्तार रुक गई और सिर पर दबाव साफ़ दिखने लगा.
टीम को आख़िरी चार ओवर में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में शादाब ख़ान को आउट किया. पांड्या ने मैच में कुल दो विकेट लिए.
19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इफ़्तिखार अहमद को आउट कर के उसकी जीत की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त कर दीं.
आख़िरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया. पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में 18 रनों की ज़रूरत थी. नसीम शाह ने दो चौके भी लगाए लेकिन ये पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए नाकाफ़ी रहे और टीम 6 रनों से हार गई.
पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया था.
भारत के लो स्कोर की वजह क्या?

इमेज स्रोत, Getty Images
टी-20 टूर्नामेंट में भारत ने अपने सफ़र का आगाज़ भी नसाऊ काउंटी के मैदान से ही किया. हालांकि, आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत ने इस मुक़ाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.
लेकिन इस पिच को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और ये कहा जा रहा है कि ये मैदान बल्लेबाज़ों के लिए ख़तरनाक है. पिच पर असमतल उछाल की वजह से बल्लेबाज़ों को गेंद पढ़ने में परेशानी होती है और यहां ज़्यादा बड़ा स्कोर नहीं बन पाता.
पिछले पाँच मैचों के आंकड़ें भी इसकी तस्दीक करते हैं.
दरअसल, नसाऊ का ये मैदान एक ड्रॉप-इन पिच है जिसका मतलब होता है ऐसी पिच जिसे वेन्यू से दूर कहीं और बनाया जाता है. बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है.
इस मैदान पर बल्लेबाज़ अभी तक कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं और टूर्नामेंट के सारे मैच लो स्कोरिंग ही रहे हैं.
इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक यहां खेले गए पाँच मुक़ाबलों में सर्वाधिक टोटल 137 रन ही रहा है.
बीते शनिवार दक्षिण अफ़्रीका की टीम को नीदरलैंड्स ने इसी मैदान पर 104 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इसे हासिल करना दक्षिण अफ़्रीका के लिए आसान नहीं रहा. वह आठ गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंच पाई थी.
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय पारी भी कोई अपवाद नहीं थी.
बैटिंग लाइन लंबी होने की वजह से एक समय पर राहत में दिख रही भारतीय टीम ने महज़ सात रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए और पूरा मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने 140 के आस-पास तक स्कोर ले जाने की योजना बनाई थी लेकिन वे 10-20 रनों से पीछे रह गए.
भारतीय बल्लेबाज़ों का 'फ़्लॉप शो'

इमेज स्रोत, Getty Images
119 पर पारी सिमट जाना, 20 ओवर पूरे न खेल पाना...ये भारतीय पारी की वे ख़ामियां हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप जैसे सबसे बड़े टूर्नामेंट में दरकिनार नहीं किया जा सकता.
भारत के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जब मैदान पर उतरे, तो सबकी निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों पर टिकी थीं.
रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और लगा कि उन्होंने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं. हालांकि, शाहीन शाह अफ़रीदी के इस ओवर में ही रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट होने से बाल-बाल बचे.
हालांकि, इसके बाद रुकावट बनी बारिश, जिसका फ़ायदा पाकिस्तान की टीम को मिला.
ब्रेक के बाद नसीम शाह के ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़कर अपना खाता खोला, लेकिन इसकी अगली गेंद पर कैच दे बैठे. ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर आए.
तीसरे ओवर में आक्रामक खेलने के प्रयास में रोहित शर्मा भी शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे.
आलम ये रहा कि भारतीय पारी में आठ बल्लेबाज़ कैच आउट हुए. केवल अक्षर पटेल बोल्ड और अर्शदीप सिंह रन-आउट होकर पवेलियन लौटे.
एक छोर पर ऋषभ पंत और दूसरे पर अक्षर पटेल ने दो बड़े झटकों से जूझती पारी को कुछ देर के लिए संभाला.
दोनों खिलाड़ियों के बलबूते पहली बार न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किसी मैच में पावरप्ले में 40 से अधिक रन बने.
लेकिन ये प्रदर्शन ज़्यादा देर नहीं टिका. भारत ने 3 विकेट गंवाकर क़रीब 90 रन बनाए थे लेकिन ड्रिंक्स के बाद भारतीय पारी ऐसी बिखरी कि अगले 30 रन जोड़ते हुए पारी सिमट गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















