टी-20 वर्ल्ड कप: अमेरिका में टीम इंडिया के भीतर क्या है माहौल

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, VIMAL KUMAR

इमेज कैप्शन, प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल
    • Author, विमल कुमार
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, न्यूयॉर्क से

भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के दौरान सुरक्षा का तगड़ा घेरा था और फ़ैंस तो दूर की बात,मीडिया के लोगों के लिए भी मैदान पर पहुँचना किसी उपलब्धि से कम नहीं थी.

हार्दिक पंड्या ने पहले दिन सबसे ज़्यादा गेंदबाज़ी की और सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ी.

हार्दिक जब-जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उनसे हर थोड़ी देर बाद बातचीत के लिए बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ मौजूद होते.

हार्दिक के अंदाज़ को देखते हुए लग रहा था कि शायद उनकी बल्लेबाज़ी शैली में बदलाव देखने को मिले और वो फ़िनिशर के तौर पर पुराने आक्रामक पंड्या वाले तेवर दोहराएं.

दूसरे दिन भी हार्दिक ने जमकर बल्लेबाज़ी की और हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा विक्रम राठौड़ के साथ फिर से अपनी बल्लेबाज़ी में निखार लाने के लिए लगातार बातचीत करते दिखे.

बात द्रविड़ की चली है, तो एक बात ज़रूर करना चाहूँगा कि पूरे तीन घंटे जिस तन्मयता और एक्रागता से वो बिना हिले-डुले पूरे सत्र पर नज़र बनाए रखते हैं, वो काबिले तारीफ़ है.

द्रविड़ अडिग

टी-20 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, VIMAL KUMAR

उनकी भाव-भंगिमा आपको ये अहसास दिलाती है कि शायद द वॉल अब भी बल्लेबाज़ की ही तरह पिच पर टिके रहना चाहते हैं.

इतने बड़े दिग्गज होने के बावजूद द्रविड़ के पास युवा खिलाड़ियों के लिए काफ़ी वक़्त रहता है, जो उनसे सीखना चाहते हैं.

ऐसे ही कुछ युवा अमेरिकन-भारतीय खिलाड़ी थे, जो नेट्स पर मौजूद थे. इन खिलाड़ियों के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ी करना ही बड़ी बात रही.

लेकिन जिस तरीक़े से द्रविड़ ने ख़ास-तौर पर उनके साथ अलग से बात की, वो इन युवाओं को सम्मोहित कर गया.

न्यूयॉर्क के स्थानीय भारतीयों को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की कमी और आसमान छूती क़ीमतों ने काफ़ी मायूस किया है.

दिल्ली के विनित आर्या क़रीब दो दशक से यहाँ रहते हैं, उनका मानना है कि ऐसा लगता है कि आईसीसी ये समझती है कि भारत के लोग किसी भी क़ीमत पर टिकट ख़रीद लेंगे.

ये सही भी है, लेकिन ज़्यादातर टिकट न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीयों की पहुँच से काफ़ी दूर हो गया है.

महंगे टिकट की मार

टी-20 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, VIMAL KUMAR

विनीत का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके शहर में इतना बड़ा वर्ल्ड कप का मुक़ाबला होगा.

उन्हें इस बात पर फ़ख़्र है लेकिन उन्हें इस बात से मायूसी होती है कि अधिकांश शहर के लोग उस मैच को देखने के लए स्टेडियम में नहीं होंगे.

दो दिनों के अभ्यास सत्र में एक बात तो उभरकर सामने आ रही है कि ड्रॉ-इन पिचों में बाउंस बिल्कुल ऑस्ट्रेलियाई पिचों जैसा है.

नेट प्रैक्टिस के दौरान कभी अर्शदीप सिंह की गेंद सूर्यकुमार यादव को चौंकाती, तो हार्दिक पंड्या भी शिवम दुबे को अपनी रफ़्तार और उछाल से परेशान करते दिखे.

कुल मिलाकर देखा जाय, तो आप ये उम्मीद कर सकते हैं कि भले ही आउटफ़ील्ड थोड़ी धीमी हो, लेकिन पिच में उछाल और तेज़ी देखने को मिलेगी.

टीम इंडिया के होटल के बाहर सुबह से लेकर शाम तक क़रीब 1000 से भी ज़्यादा फ़ैंस टकटकी लगाए इंतज़ार करते रहते हैं.

जब भी टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी सड़क पर नज़र आता है, सेल्फी के लिए उन्हें घेर लिया जाता है.

सेल्फ़ी के लिए होड़

टी-20 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, VIMAL KUMAR

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जिस दिन टीम इंडिया होटल में पहुँची, उस दिन तो एक भारतीय परिवार का शादी का कार्यक्रम उसी होटल में था, जिसके दौरान तमाम अतिथियों ने हर खिलाड़ी के साथ जमकर सेल्फी ली और पूरे शहर में ये बात आग की तरह फैल गई कि टीम इंडिया किस होटल में ठहरी है.

बहुत सारे लोगों ने अति-उत्साह में 1000 डॉलर तक ख़र्च करके एक दिन टीम होटल में बिताने का प्लान भी कर लिया. लेकिन, इसके बाद होटल के अधिकारियों की नींद खुली और खिलाड़ियों के ईर्द-गिर्द सुरक्षा सख़्त कर दी गई.

बहुत सारे फ़ैंस को इस बात की शिकायत है कि जब आईसीसी अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार-प्रसार करना चाहती है, तो नेट्स सत्र में आख़िर स्थानीय लोगों को देखने से दूर क्यों रखा जा रहा है?

उनका तर्क है कि जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के फ़ैंस महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक देखने के लिए पूरे चेपॉक को भर देते हैं, ठीक उसी तरह टीम इंडिया का नेट सेशन भी स्थानीय भारतीय टिकट देकर भी देखना चाहेंगे. क्या आईसीसी इस पर ग़ौर करेगी?

आख़िर में चलते-चलते बात टीम इंडिया के नए फ़ोकस की. इस टूर्नामेंट में हर टीम बल्लेबाज़ी क्रम में गहराई की बात कर रही है.

टी-20 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, VIMAL KUMAR

टीम इंडिया ने पहले दोनों दिन अभ्यास के दौरान टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज़ों के साथ निचले क्रिम के एक बल्लेबाज़ को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा.

टीम मैनेजमेंट को अहसास है कि वर्ल्ड कप में मैच काफ़ी चुनौती वाले होंगे और हो सकता है कि गेंदबाज़ों से निकलने वाले आख़िरी कुछ रन भी किसी भी मैच की दिशा बदल दे सकते हैं.

इसलिए अभ्यास के पहले दिन अगर अर्शदीप सिंह कप्तान रोहित शर्मा और सूर्या के साथ साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर गेंद पकड़ने की बजाए पहले बल्ले को थामा.

इतना ही नहीं, तमाम गेंदबाज़ों ने दोनों दिन कम से कम कम आधे घंटे बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)