आईपीएल फ़ाइनल में हैदराबाद पर किन वजहों से भारी पड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
बिरयानी में आलू होना चाहिए या नहीं? फ़िलहाल इस बहस को शाहरुख़ खान की टीम ने जीत लिया है.
पूरे टूर्नामेंट में ज़ायक़ेदार तड़का लगाने के बाद फ़ाइनल में काव्या मारन की टीम का प्रदर्शन बिल्कुल फीका रहा.
काव्या की ख़्वाहिश अधूरी रह गई और ट्रेड मार्क मुस्कान की जगह ग़म की परछाइयाँ और आँखों में आँसू थे.
कोलकाता नाइटराइडर्स 17वें आईपीएल की चैंपियन बन गई है. रविवार रात चेन्नई में खेले गए फ़ाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के 114 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया.
कोलकाता ने 57 गेंद बाक़ी रहते आठ विकेट से मैच और ट्रॉफ़ी जीत लिया.
आईपीएल-2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को दो बार हरा चुकी थी.
तीसरे और निर्णायक मैच में भी नतीजा वही रहा. टीम ने तीसरी बार ख़िताब जीता है.
गंभीर का मिडास टच

इमेज स्रोत, Getty Images
कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कप पर क़ब्ज़ा किया था.
इस बार गंभीर टीम के मेंटॉर थे. गौतम गंभीर एक ही टीम को बतौर कप्तान और मेंटॉर चैंपियन बनाने वाले पहले शख़्स हैं.
वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद 2016 में चैंपियन बने थे. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि दोनों टीमों के बीच सबसे बड़े अंतर थे गौतम गंभीर.
दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई. दोनों टीमों का पावर प्ले में शानदार प्रदर्शन रहा था.
ट्राविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के मज़बूत शुरुआत दिलाई वहीं कोलकाता के लिए सुनील नरायण और फ़िल सॉल्ट ने यह काम किया.
आईपीएल इतिहास के दस सबसे बड़े स्कोर में पाँच इन दो टीमों ने इसी सीज़न बनाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स के खेल में निरंतरता रही जबकि हैदराबाद की टीम ने निडर क्रिकेट खेला.
लेकिन फ़ाइनल में हैदराबाद के बल्लेबाज़ वो करिश्माई और आक्रामक प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए. पावर प्ले की चैंपियन टीमों की पहले छह ओवर में ही हार और जीत तय हो गई थी.
कमिंस ने जीता था टॉस

इमेज स्रोत, Getty Images
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, इसलिए भी क्योंकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत का रिकॉर्ड इस सीज़न बेहतर रहा है.
श्रेयस अय्यर को टॉस हारने का कोई मलाल नहीं था क्योंकि उनकी टीम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहती थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स टीम इस सीज़न अपराजेय रही. हार के बाद पैट कमिंस, पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं.
श्रेयस अय्यर ने शायद विकेट को बेहतर समझा था. मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया.
गेंद मिडिल स्टंप पर थी लेकिन अंतिम क्षण में मुड़ी और ऑफ़ स्टंप ले उड़ी. इस गेंद को बॉल ऑफ़ द टूर्नामेंट कहा जा सकता है.
इस लेट स्विंग गेंद को खेलना लगभग नामुमकिन था. अभिषेक सनराइज़र्स हैदराबाद के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ थे.
उन्होंने 16 मैचों में 204.21 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा.
छह रन पर गिर गए दो विकेट

इमेज स्रोत, Getty Images
अगले ओवर में मध्यम गति के गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा ने ट्राविस हेड को आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया. इस बार उनका खाता भी नहीं खुल पाया जबकि हेड ने हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए.
16 मैचों में 192.20 के स्ट्राइक रेट से 567 रन जिनमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे. सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में हेड विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और रेयान पराग के बाद चौथे नंबर पर रहे. छह रन पर कोई टीम अपने सबसे सफल दो बल्लेबाज़ों को गँवा दे तो स्थिति को समझा जा सकता है.
मिचेल की गेंद मानो आग उगल रही थी. पाँचवें ओवर में स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर हैदराबाद की मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर डाला.
पावर प्ले में 40 रन बन पाए और तीन विकेट गिर गए. इसमें दो विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए.
एडन मार्करम और नीतीश कुमार रेड्डी ने 26 रनों की साझेदारी कर स्कोर 47 तक पहुँचाया.
हर्षित राणा ने नीतीश को और आंद्रे रसल ने मार्करम को आउट कर हैदराबाद को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया.
62 रन बनते-बनते आधी टीम पविलियन में थी.
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज़ों के सामने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल साबित हो रहा था. विकेट लगातार गिर रहे थे.
12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज़ अहमद और 23वें ओवर में रसल ने अब्दुल समद को आउट कर दिया.
हेनरिक क्लासें का अहम विकेट हर्षित राणा को मिला. क्लासें 16 रन बना पाए.
फ़ाइनल में न्यूनतम स्कोर

इमेज स्रोत, Getty Images
नौ गेंद रहते सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम सिर्फ़ 113 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि पूरे टूर्नामेंट में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दी थी.
आईपीएल फ़ाइनल के इतिहास में यह न्यूनतम स्कोर है.
कोलकाता के सभी छह गेंदबाज़ों को विकेट मिले. आंद्रे रसल ने 3/19 जबकि स्टार्क और हर्षित राणा ने क्रमशः 2/4 और 2/14 विकेट मिले.
वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और वैभव अरोड़ा को एक-एक विकेट मिला.
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीज़न कोलकाता के लिए सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए जबकि रसल ने 19 शिकार बनाए. रसल का आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नरायण को आउट कर दिया. मगर रहमनुल्लाह गुरबाज़ और वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया और पावर प्ले में 72 रन बना डाले.
गुरबाज़ नौवें ओवर में शाहबाज़ अहमद की गेंद पर 39 रन बना कर आउट हुए.
वेंकटेश का चौथा अर्धशतक

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बीच वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.
टूर्नामेंट में वेंकटेश ने 370 रन बनाए. सुनील नारायण और फ़िल सॉल्ट के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाए.
ग्याहरवें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया. फ़ाइनल मैच एकतरफ़ा साबित हुआ.
कोलकाता नाइटराइडर्स कैंप में जश्न और सनराइज़र्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रुम में निराशा देखी जा सकती थी.
पूरे टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी ज़बरदस्त दृढ़ता और मज़बूत मनोबल का परिचय दिया.
वर्ल्ड कप के बाद उनका समय सही नहीं चल पा रहा था. पीठ की तकलीफ़ से जूझते रहे.
बीसीसीआई ने करार ख़त्म कर दिया. टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर कर दिए गए.
इस आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बहुत ज़्यादा दमदार नहीं रहा. 15 मैचों में 158.79 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बना पाए.
मगर एक नायाब रिकॉर्ड ज़रूर बना लिया. दो टीमों को फ़ाइनल तक पहुँचाने वाले पहले कप्तान बन गए.
साल 2020 में उनकी ही कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स फ़ाइनल में पहुँची थी
कमाल के कमिंस

इमेज स्रोत, Getty Images
आईपीएल-2024 के पहले पैट कमिंस ने टी-20 में कभी कप्तानी नहीं की थी. लेकिन अपनी कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को फ़ाइनल में पहुँचा कर ज़बरदस्त छाप छोड़ी.
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने दिखाया कि एक गेंदबाज़ कैसे चैंपियन कप्तान भी बन सकता है.
पिछले एक साल में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप जीता, वनडे विश्व कप में चैंपियन बने और यहाँ काव्या मारन की टीम को फ़ाइनल तक ले आए.
यही हैदराबाद की टीम 2021 और 2023 में आख़िरी पायदान पर थी जबकि 2022 में आठवें स्थान पर.
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ़्रेंचाइज़ी ने बीस करोड़ से ज़्यादा खर्च किए तो काफ़ी आलोचना हुई थी.
मगर आख़िर दोनों कंगारुओं ने फ़ैसले को सही साबित कर दिखाया. जब-जब टीम को ज़रूरत पड़ी, स्टार्क ने निराश नहीं किया. क्वॉलिफ़ायर-1 में 3/34 और फ़ाइनल में 2/14. टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस ने 18. कमिंस ने आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व किया.
क्यों हारी टीम सनराइज़र्स

इमेज स्रोत, Getty Images
वैसे तो आप अब तक हार और जीत की वजहें समझ गए होंगे मगर अब भी यक़ीन नहीं हो रहा है कि पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल दिखाने वाली सनराइजर्स की टीम इतनी आसानी से घुटने टेक देगी.
पैट कमिंस शायद पिच और हालात को पढ़ नहीं पाए. पहले गेंदबाज़ी करते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.
चेन्नई में एक दिन पहले बारिश हुई थी. कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज़ों को पिच से स्विंग मिल रही थी.
पावर प्ले में दमदार प्रदर्शन से दोनों टीमें फ़ाइनल में पहुँची थीं. पहले छह ओवर में ही कोलकाता के गेंदबाज़ों ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ों का दम निकाल कर रख दिया.
मिचेल स्टार्क ने इस साल टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंद पर सनराइज़र्स हैदराबाद के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को आउट किया और फिर पावर प्ले के अंदर सबसे सफल बल्लेबाज़ ट्राविस हेड को आउट कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत की नींव रख दी.
मध्यक्रम बुरी तरह नाकाम रहा. सात बल्लेबाज़ तो दहाई के अंक तक नहीं पहुँच पाए.
पैट कमिंस ने सबसे ज़्यादा 24 रन बनाए और एडन मार्करम ने 16.
सभी छह गेंदबाज़ों ने अपना काम किया और शुरु से आख़िर तक दबाव बनाए रखा.
सिर्फ़ 113 रन बनाने के बाद सनराइजर्स के गेंदबाज़ काफी दबाव में थे. हैदराबाद की बॉलिंग काफी साधारण रही और कभी भी कोलकाता के बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना पाए.
दो विकेट गिर जाने के बाद भी वेंकटेश अय्यर पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी जारी रखी.
फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के पास गौतम गंभीर थे. इस शख़्स ने एक साल के अंदर टीम का कायाकल्प कर दिया. मगर ये भी सच है कि मैच में एक ही टीम जीत सकती है. कल का दिन यकीनन सनराइज़र्स हैदराबाद का नहीं था
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












