You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर पाकिस्तान के ये दिग्गज ऐसे कर रहे ग़ुस्से का इज़हार
टी-20 में वर्ल्ड कप में भारत के हाथों हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की काफ़ी आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी टीम की उनके देश में ही निंदा हो रही है.
हार से पाकिस्तानी टीम के फ़ैन्स काफ़ी निराश हैं. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की काफ़ी लानत-मलामत की जा रही है. हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (10जून) को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया. एक समय लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के कब्ज़े में है लेकिन भारत ने उलटफेर करते हुए उसे हरा दिया.
बारिश से प्रभावित मैच में भारत 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गया, जबकि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्या बोले शोएब अख़्तर और इंज़माम उल-हक़?
ऐन वक्त पर जीत की बाज़ी हाथ से निकलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नाराज़ दिखे और उन्होंने अपने देश की टीम की क्षमताओं पर सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिए.
कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर टीम सेलेक्शन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पाकिस्तानी टीम ने मैच में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया. एक गेंद ने मैच पलट दिया. पाकिस्तानी टीम की इच्छाशक्ति और मैदान में उसे इस्तेमाल करने का इरादा, सबकुछ सवालों के घेरे में है.''
उन्होंने कहा, ''ये सचमुच उदास करने वाला है. पाकिस्तान को ये मैच जीतना चाहिए था और वो जीत भी रहा था. 46 गेंदों पर 46 रन बनाने थे और उसके पास सात बल्लेबाज़ थे. लेकिन वो मैच नहीं जीत पाया. मैच हारने के बाद मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं. दुखी और निराश हूं.''
वहीं पूर्व बल्लेबाज़ इंज़माम उल-हक़ ने अपने यूट्यूब चैनल ‘मैच विनर’ में कहा कि पाकिस्तानी टीम अच्छा खेली लेकिन भारतीय टीम उससे भी अच्छा खेली.
उन्होंने कहा, ''पहली पारी में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया और भारत को 120 रन पर रोक दिया. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन उससे अच्छा रहा. कम स्कोर के बावजूद भारतीय टीम ने कभी भी अपना हौसला नहीं खोया.''
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी करते समय एवरेज को सात रन से ऊपर नहीं जाने देना चाहिए. लेकिन भारत दबाव बनाता गया और पाकिस्तान भांप ही नहीं पाया कि हालात कहां से कहां पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के पास विकेट भी हाथ में थे और वो कहीं भी चांस नहीं ले सके."
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी का ख़राब प्रदर्शन था. इमाद वसीम ने ख़राब बल्लेबाज़ी की. दो-तीन दफ़ा वो रन आउट होते-होते बचे. 23 गेंद खेल कर एक चौका नहीं मारा. न आप आउट हुए और न स्कोर किया. रिज़वान इतना लंबा खेले. लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाए. पाकिस्तान को बैठ कर सोचना पड़ेगा कि आप टूर्नामेंट में कहां हैं.''
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के तंज़
शाहिद अफ़रीदी ने कहा, ''मेरे पास अल्फाज़ नहीं है सिर्फ़ अफ़सोस ही कर सकता हूं. पाकिस्तान को 120 रन बनाने थे लेकिन नहीं बना पाए. इस पिच पर इंडिया ने 35 से 40 रन कम बनाए थे. लेकिन उनके बॉलर की अनुशासित गेंदबाज़ी की वजह से हम सिर्फ़ 120 रन नहीं बना पाए. हम अपने बॉलर को कहते रहते हैं कि उन्होंने ज़्यादा रन करा दिए. क्योंकि हमारा माइंडसेट ही यही है कि हमें आगे रन करने ही नहीं हैं.''
दानिश कनेरिया ने एक्स पर लिखा, ''आज की हार का मतलब ये है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. ख़राब टीम सेलेक्शन, कोचिंग में गलत समय में बदलाव और इंग्लैंड और आयरलैंड में खेलने के लिए अमेरिका में वॉर्म-अप मैचों को छोड़ देना महंगा साबित हुआ.अब पाकिस्तान को गंभीर चिंतन करना होगा.''
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा को लेकर भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. मैच से पहले राजा ने एक्स पर लिखा था, "आख़िरी सात भारत-पाकिस्तान टी-20 मैचों में जिस भी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है. वो हर बार जीती है."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के पहली पारी के बाद ट्वीट को भी काफ़ी ट्रोल किया गया. उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के बाद एक्स पर लिखा, ''पाकिस्तानी टीम ने न्यूयॉर्क में भारत के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त गेंदबाजी की. मुझे पक्का विश्वास है कि इस टूर्नामेंट में ज़बरदस्त खेल देखने को मिलेगा. मुझे भरोसा है कि पाकिस्तानी टीम अच्छा चेज करेगी.''
लेकिन पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम का स्कोर पार नहीं कर पाई. इस तरह से जीत उसके हाथ से निकल गई.
'एक तरफ़ इंडिया....इंडिया दूसरी ओर टीवी टूटने की आवाज़'
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की हार पर तंज़ करते हुए एक्स पर लिखा, "हमने दो शोर सुने. एक में सुनाई पड़ा, इंडिया….इंडिया. और दूसरी आवाज़ टीवी के टूटने की थी. क्या आप कन्फ़र्म कर सकते हैं.’’
मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 119 रन बनाने दिए. भारतीय टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 19 ओवरों में सिर्फ 119 रन बना पाई. इस स्कोर को हासिल करने के दौरान उसके नौ बल्लेबाज़ आउट हो गए
बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम मैच जीतती दिख रही थी लेकिन एक गेंद ने मैच पलट दिया.
120 रनों के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की टीम मज़बूत दिख रही थी. बाबर आज़म शुरू में ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान विकेट पर टिके हुए थे और जब तक वो खेल रहे थे पाकिस्तान की टीम मैच पर हावी थी.
लेकिन 15वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर रिज़वान को बोल्ड कर दिया. यहां से पाकिस्तान की टीम कमज़ोर पड़ गई.
बुमराह ने 19वें ओवर में तीन रन देकर इफ्त़िखार अहमद का विकेट लिया. बुमराह ने चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इस समय का और ऐसे हालात का बेहतरीन गेंदबाज़ क्यों कहा जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)