You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी-20 वर्ल्ड कप: अफ़रीदी और आमिर के बावजूद अमेरिका से कैसे हार गया पाकिस्तान
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
अमेरीका ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक का शायद सबसे बड़ा अपसेट करके दिखा दिया है.
टी20 विश्व कप में मेज़बान देश ने 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया.
गुरुवार को डैलेस में खेले गए इस रोमांचक मैच में 20 ओवरों में दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अमरीका की टीम ने भी 20 ओवरों में 159 रन बनाए.
सुपर ओवर में अमेरीका ने 19 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 13 रन बना सकी.
ये वर्ल्ड कप अमेरीका और कैरिबियाई देशों में खेला जा रहा है. साल 2007 में जब वनडे वर्ल्ड कप कैरिबियन में खेला गया था तब भी पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में आयरलैंड जैसी कमज़ोर टीम से हार गई थी.
अमेरिकी गेंदबाज़ों ने दिखाए अपने हाथ
अमेरीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान जीत को तय मान रही थी लेकिन इस कम रैंक वाली टीम ने ज़बरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान को मात दे दी है.
पाकिस्तान की इस हार में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ी - सौरभ नेत्रावलकर, नोशतुश केनजिगे और मोनांक पटेल ने अहम रोल निभाए.
पहले 6 ओवरों में पाकिस्तान पर कसा शिकंजा
टॉस जीतकर अमेरीका ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. पाकिस्तान की टीम को उम्मीद थी की वो पावरप्ले का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे लेकिन भारतीय मूल के गेंदबाज़ नोसतुश केनजिगे और सौरभ नेत्रावलकर ने उनपर कड़ा शिकंजा कस दिया.
मुंबई में जन्मे ऊँचे क़द के तेज़ गेंदबाज़ नेत्रावलकर ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया, जब उनकी बाहर को स्विंग करती गेंद पर मोहम्मद रिज़वान ने स्लिप में टेलर को कैच थमा दी.
अगले ही ओवर में केनजिगे एक्शन में आए और नंबर 3 पर आए उस्मान ख़ान को चलता किया.
उस्मान उनकी गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुँचाना चाहते थे, लेकिन स्पिन से बीट हुए और लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए और पाकिस्तान का स्कोर तीसरे ओवर में 14-2 हो गया.
मँझे हुए बल्लेबाज़ फ़कर ज़मान भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर आउट हुए. 26 रनों पर 3 विकेट निकालकर अमेरीका ने पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
बाबर और शादाब ने संभाली पारी
कप्तान बाबर आज़म और शादाब ख़ान ने संभल कर खेलना शुरू किया और पारी को संभाला.
बाबर ने 43 बॉल पर 44 रन बनाए और शादाब ने 25 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई.
बाबर आज़म को न्यूयॉर्क में जन्मे जसदीप सिंह ने आउट किया जबकि शादाब ख़ान केनजिगे का शिकार बने.
केनजिगे ने लंबे हिट लगाने वाले इफ़्तिखार अहमद को भी सस्ते में आउट किया और 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट निकाले. वहीं सौरभ नेत्रावलकर को दो सफलताएँ मिलीं.
आख़िरी ओवरों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने कुछ लंबे हिट्स लगाए और उनके 23 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 159 रन जोड़ लिए.
काम नहीं आए शाहीन और आमिर जैसे बड़े नाम
भले ही पाकिस्तान ने उम्मीद से कम रन बनाए थे लेकिन उनके पास अफ़रीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ़ और नसीम शाह जैसे तेज़ गेंदबाज़ थे.
पाकिस्तान के फ़ैंस को पूरा भरोसा था कि इस तिकड़ी के आगे अमेरीका के नौसिखिए क्रिकेटर्स नहीं टिक पाएँगे.
इनके अलावा पाकिस्तान के पास शादाब औऱ इफ्तिखार की स्पिन गेंदबाज़ी का भी ज़रिया था.
ये भरोसा गलत नहीं था क्योंकि गेंदबाज़ी पाकिस्तान की मज़बूत कड़ी रही है और इस बार भी काग़ज़ पर बड़े नाम थे.
लेकिन ये गेंदबाज़ कोई काम नहीं आए. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका की पारी में सिर्फ़ तीन विकेट गिरे.
तेज़ गेंदबाज़ों की स्पीड का लाभ उठाते हुए अमेरिकी खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए.
अमेरिकी पिच का भी अंदाज़ा इन गेंदबाज़ों को नहीं था. लंबे समय बाद टीम में वापसी करने आए मोहम्मद आमिर ने भले ही किफ़ायती साबित हुए, लेकिन न वो पुराने अंदाज़ में दिखे और न ही उनमें वैसी तेज़ी दिखाई दी.
इसी रविवार को पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ मैच खेलना है. ज़ाहिर है पाकिस्तान की टीम के हौसले पर इस नतीजे से असर पड़ेगा.
लेकिन टी-20 मैचों की ख़ासियत ये है कि एक नतीजे सारे समीकरण बदल सकते हैं.
पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को शुरू में काफ़ी झटके लगे थे. लेकिन टीम फ़ाइनल तक पहुँची थी और इंग्लैंड से हार गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)