कोलकाता रेप और मर्डर केस: वो 5 सवाल जिनके जवाब मिलने अभी बाक़ी हैं

आरजी कर अस्पताल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भीड़ के हमले के बाद आरजी कर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में कुछ भी नहीं बचा
    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता से

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में बुधवार का दिन अहम था.

14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात को महिला संगठनों और सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों ने 'रीक्लेम द नाइट' का नारा देकर महिलाओं के सड़क पर उतरने का आह्वान किया था.

ऐसे में आरजी कर अस्पताल में चल रहे डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच महिला छात्रों के हवाले कर दिया गया.

डॉक्टर विशाखा भी मंच पर मौजूद थीं. बीबीसी से बातचीत में वो उस रात का मंज़र बयान करती हैं, जब एक अज्ञात भीड़ ने धरनास्थल पर हमला कर दिया. देर रात जमकर तोड़फोड़ की गई.

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

विशाखा बताती हैं, "हमें भी श्यामबाज़ार के इलाक़े में जाना था जहाँ कोलकाता के सारे डॉक्टर और ख़ासतौर पर महिला डॉक्टर रात को इकट्ठा होने वाले थे और मोमबत्तियां लेकर मार्च करने वाले थे."

"हम मंच पर ही थे जब अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर कुछ लोग जमा होने लगे. फिर भीड़ बढ़ती चली गई और भी ज़्यादा लोग जमा होने लगे. हमारे साथियों ने हम सब महिला डॉक्टरों को मंच से चले जाने को कहा."

वो कहती हैं कि मंच पर बैठी सभी छात्राएं भाग कर अपने-अपने हॉस्टलों की तरफ़ चली गईं थीं. तभी उन्हें हंगामे और तोड़फोड़ की आवाज़ें सुनाई देने लगीं.

इस घटना के बाद काफ़ी सवाल उठ रहे हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाक़ी हैं. वो पांच सवाल जो सबसे अहम हैं उनको जानते हैं.

पहला सवाल: अस्पताल पर हमला करने वाले कौन थे?

बीबीसी
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

विशाखा उस डर को याद करती हुए बताती हैं, "हम अस्पताल के ही एक सुरक्षित स्थान पर स्थित हॉल में घुस गए और खुद को अंदर से बंद कर हमने मिलकर वहाँ जो कुछ नज़र आया उससे दरवाज़े के पास लगा दिया ताकि उसे कोई तोड़ न सके."

विशाखा के मुताबिक़ उस वक़्त सब लोग बेहद डरे हुए थे.

"कुछ भी हो सकता था क्योंकि हमारे अस्पताल में हमारी ही एक सहयोगी को क्या-क्या झेलना पड़ा था आप सब लोग जानते हैं. पूरी रात हम जागते रहे. सुबह हुई तब जाकर हम बाहर निकले."

इस मामले में कोलकाता पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है लेकिन ये लोग कौन थे, धरने वाली जगह आने के पीछे इनका मक़सद क्या था, जैसे कई सवालों के जवाब अभी भी नहीं मिले हैं.

हालाँकि पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि जो 12 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं वो टाला थाना की हिरासत में हैं. इसके अलावा इनके बारे में पुलिस और ज़्यादा कुछ नहीं बता रही है.

देर रात तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह कोलकाता पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि अब तक 19 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

कोलकाता पुलिस के अनुसार इनमें से पाँच लोगों की पहचान सोशल मीडिया पर मिले फ़ीडबैक से हुई है.

पुलिस ने ये आग्रह भी किया है कि अगर किसी संदिग्ध को कोई पहचानता है तो वह इसकी जानकारी दे.

दूसरा सवाल: भीड़ कहां से आई?

क्षतिग्रस्त पंडाल
इमेज कैप्शन, हमले के बाद धरना स्थल का पंडाल टूट गया

इस घटना से जुड़ा एक अहम सवाल यह भी है कि कोलकाता पुलिस इस मामले में क्या कर रही है. पुलिस अब तक यह बताने में नाकाम रही है कि जो लोग हमला करने आरोप में पकड़े गए हैं वो कौन हैं.

इसके अलावा हमला करने वाली भीड़ कहाँ से आई? और इस भीड़ में शामिल लोग कौन थे? इसका पता नहीं चल पाया है.

लेकिन, लाठी-डंडों से लैस इस उन्मादी भीड़ ने न सिर्फ़ प्रदर्शन स्थल को ध्वस्त किया बल्कि वहाँ पर रखी हुई कुर्सियों को भी तोड़ डाला.

भीड़ का हमला यहीं तक सीमित नहीं था क्योंकि इसके बाद उसके निशाने पर अस्पताल का इमर्जेंसी वार्ड था जिसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

अस्पताल के डॉक्टर और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सबकुछ एक घंटे से भी ज़्यादा तक चलता रहा.

इस बीच वहाँ पर तैनात पुलिस वालों से भी भीड़ की झड़प हुई जिसने अस्पताल के मुख्य द्वार पर मौजूद बैरिकेड को भी तोड़ डाला.

कुछ छात्रों और पुलिस वालों को इन झड़पों में चोटें आईं. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

गुरुवार को अपने कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भीड़ के साथ झड़प में 15 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए हैं जिसमें एक डीसीपी रैंक के अफ़सर भी हैं.

तीसरा सवाल: पुलिस ख़ामोश क्यों?

धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है.
इमेज कैप्शन, धरना के बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

अस्पताल में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से बात करते हुए दावा किया कि पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "अस्पताल के मुख्य द्वार पर मौजूद सीसीटीवी के कुछ कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. लेकिन जो कैमरे काम कर रहे थे, उनकी बदौलत कुछ लोगों की शिनाख़्त की गई है. इनमें से 12 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है."

लेकिन ये लोग कौन हैं और किस संगठन या राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं? ये बताने से उन्होंने इनकार कर दिया.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही और भी लोगों की गिरफ़्तारी की जाएगी.

इतनी भीड़ कहाँ से अचानक आ गई? इसके बारे में भी पुलिस कुछ नहीं कह रही है. भीड़ कैसे आई इस पर प्रत्यक्षदर्शियों के अलग-अलग दावे हैं.

कुछ स्थानीय दुकानदार कहते हैं कि ये ट्रकों पर लदकर आए तो अस्पताल के एक कर्मचारी का कहना था कि सब आसपास के रहने वाले लोग हैं जो चितपुर पुलिस स्टेशन के पास की बस्तियों से थे.

लेकिन इन दावों की भी पुलिस कोई पुष्टि नहीं कर रही है.

चौथा सवाल: रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन क्या कह रहा है?

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉक्टर हसन मुश्ताक़ का कहना है कि पहले उन्हें लगा कि भीड़ उनका समर्थन करने आई है.
इमेज कैप्शन, रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉक्टर हसन मुश्ताक़ का बताया कि पहले उन्हें लगा कि भीड़ उनका समर्थन करने आई है

हालांकि अस्पताल के रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि जिस समय भीड़ पहुंची थी, उस समय अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की तादाद बहुत कम थी जिस वजह से वो आसानी से अंदर घुस गए.

वैसे घटना के अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को अस्पताल एक छावनी में तब्दील हो गया जब सैकड़ों हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों को वहाँ तैनात कर दिया गया.

साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है.

रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉक्टर हसन मुश्ताक़ कहते हैं कि पहले प्रदर्शनकारी छात्रों ने समझा कि जो भीड़ मुख्य गेट के सामने जमा हो रही है वो उनके आंदोलन के समर्थन में आई है क्योंकि वो 'वी वांट जस्टिस' (हमें इंसाफ़ चाहिए) के नारे लगा रहे थे.

वो बताते हैं, "लगभग एक से डेढ़ घंटे तक भीड़ मुख्य गेट के सामने जुटी रही लेकिन पुलिस ने उस समय हस्तक्षेप नहीं किया और फिर हालात नियंत्रण से बाहर हो गए."

इस घटना के बाद यहाँ पढ़ने वाले डॉक्टर रोमा बीरा के घरवाले और भी ज़्यादा परेशान हो गए हैं. वो कहती हैं कि रह-रह कर उनके घर से फ़ोन आ रहे हैं. उनके घरवाले भी डरे हुए हैं और वो ख़ुद भी.

पांचवां सवाल: मुख्यमंत्री का प्रदर्शन किसके ख़िलाफ़?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता 'रेप और मर्डर' की घटना के ख़िलाफ़ शुक्रवार को एक प्रदर्शन में शामिल हुईं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता 'रेप और मर्डर' की घटना के ख़िलाफ़ शुक्रवार को एक प्रदर्शन में शामिल हुईं.

पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना को लेकर राजनीतिक छींटाकशी भी शुरू हो गई है. हालाँकि इसके पीछे अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है.

जहाँ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भीड़ बीजेपी और वाम दलों के समर्थकों की थी.

वहीं विधानसभा में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि भीड़ में जो लोग शामिल थे वो तृणमूल कांग्रेस के 'गुंडे' थे.

इस मुद्दे पर शुक्रवार को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर फॉर इंडिया ने 12 घंटों के बंद का आह्वान किया तो उसका समर्थन भारतीय जनता पार्टी ने भी किया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 'घटना के विरोध' में कोलकाता में शुक्रवार को रैली निकाली. हालाँकि वो ख़ुद राज्य की मुखिया हैं और कोलकाता की घटना को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल उन्हीं के प्रशासन से पूछा जा रहा है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो फिलहाल पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमा गई है और मौजूदा घटनाक्रम, आने वाले दिनों में राजनीतिक संघर्ष के नए दौर की तरफ़ संकेत कर रहा है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)