तीन मैच प्वाइंट बचाकर मैच जीते फेडरर

इमेज स्रोत, Getty

रोजर फेडरर ने चिलिच को 6-7 (4-7) 4-6 6-3 7-6 (11-9) 6-3 से हराकर विंबलडन के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

हालांकि ये आकड़े क्वार्टर फाइनल के उन क्षणों को बयां नहीं कर सकते जो चिलिच और फेडरर ने बिताए हैं.

तीन घंटे चले इस मैच में रोजर फेडरर ने तीन मैच प्वाइंट बचाए...यानि की तीन बार वो मैच गंवाते गंवाते बचे.

पांच सेटों के मैच में वो पहले दो सेट हारे और फिर तीसरा सेट जीतने के बाद चौथा सेट चला 11-9 तक.

आखिरी सेट में रोजर का खेल देखने लायक था. चाहे बैकहैंड हो या फोरहैंड हर शॉट सोचा समझा और इतनी नफासत से मारा हुआ कि उनके आलोचक भी वाह वाह कर उठें.

यूं तो फेडरर पहले भी सात बार विंबलडन जीत चुके हैं लेकिन ढलती उम्र में संभवत वो आखिरी बार ही विंबलडन में शामिल हो रहे हैं. और हां ऐसा दसवीं बार हुआ है जब वो दो सेट हारने के बाद मैच में वापसी कर के मैच जीत सके हैं.

आखिरी सेटों में उनके खेल को देखकर पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन मैरी पियर्स का कहना था,''ऐसा लगता है कि जैसे जैसे मैच बढ़ रहा है वैसे वैसे रो़जर बेहतर और बेहतर खेल रहे हैं और गजब के शॉट्स लगा रहे हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)