बीसीसीआई को मिला 'जौहरी'

इमेज स्रोत, BCCI
बीसीसीआई ने कहा है कि उसने राहुल जौहरी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.
जौहरी एक जून को अपना पद संभालेंगे और मुंबई के बीसीसीआई ऑफ़िस से अपना काम करेंगे.
इससे पहले राहुल जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क्स एशिया पेसिफ़िक में कार्यकारी उपाध्यक्ष और दक्षिण एशिया के महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत थे.
राहुल जौहरी 20 साल से भी ज़्यादा समय से मीडिया से जुड़े रहे हैं. वो 15 साल तक डिस्कवरी नेटवर्ट्स में कार्यरत थे, जहां वो आठ साल तक दक्षिण एशिया ऑपरेशन्स के प्रमुख थे.

इमेज स्रोत, AFP
राहुल जौहरी की नियुक्ति पर बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा "हम राहुल को अपने साथ देखकर खुश हैं और हमें विश्वास है कि उनके विशाल अनुभव और जानकारी से बोर्ड को काफ़ी फ़ायदा होगा. उनका नेतृत्व, नज़रिया और समर्थन बीसीसीआई को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएगा."
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने भी राहुल जौहरी को शुभकामना दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








