योगेश्वर जाएंगे रियो, बैडमिंटन में सुपर संडे

इमेज स्रोत, REUTERS
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
क्रिकेट की ख़बरों के बीच रविवार भारत के लिए कुश्ती और बैडमिंटन में उपलब्धियों भरा रहा.
पहलवान योगेश्वर दत्त और बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अपनी स्वर्णिम कामयाबी से आज का दिन 'सुपर संडे' बना दिया.
योगेश्वर दत्त ने कज़ाकिस्तान के अस्ताना में समाप्त हुई एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता.
वहीं एचएस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया.
योगेश्वर दत्त ने फ़ाइनल में चीन के काताई इरलानबिएक को आसानी से मात दी और 65 किलो भार वर्ग फ्रीस्टाइल में रियो ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया.

इमेज स्रोत,
योगेश्वर दत्त से पहले नरसिंह यादव ने 74 किलो भार वर्ग में रियो के लिए अपनी जगह पक्की की है.
योगेश्वर दत्त ने उत्तर कोरिया, वियतनाम को धूल चटाई. योगेश्वर पिछले कुछ समय में अपने घुटने की चोट की वजह से अंतराष्ट्रीय मुक़ाबलों से दूर थे, लेकिन भारत में हुई कुश्ती लीग में भी उन्होंने अपना दम-ख़म दिखाया था.
योगेश्वर दत्त ने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

इमेज स्रोत, AFP
एशियन चैंपियनशिप में भारत के राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में, महिला वर्ग में बबीता ने और ग्रीको रोमन में 85 किलोभार वर्ग में रविंद्र खत्री ने कांस्य पदक जीते, हालाँकि वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके.
उधर, बैडमिंटन के कोर्ट पर भारत के एचएस प्रणय ने रविवार को ही स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया.
13वीं वरीयता के साथ खेल रहे एचएस प्रणय ने फ़ाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए 7वीं वरीयता हासिल जर्मनी के मार्क ज़वीबलर को सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से मात दी.
इससे पहले एचएस प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता हासिल इंग्लैंड के राजीव ओसेफ़ और क्वार्टर फ़ाइनल में 16वीं वरीयता हासिल थाइलैंड के तोनोंगसाक सेनसोमबुनसुक को हराया था

इमेज स्रोत, AP
दूसरी तरफ साल 2011 और 2012 की स्विस ओपन विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकीं.
सेमीफाइनल में उन्हे तीसरी वरीयता हासिल चीन की वांग यिहान ने 21-11, 21-19 से मात दी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












