मैं किसी को भी पटक सकता हूँ- योगेश्वर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "जब मैं मुका़बले के लिए उतरता हूँ तो पूरे हौसले से उतरता हूं. सामने चाहे कोई भी हो, मैं नहीं डरता."
ग्लासगो से फ़ोन पर बात करते हुए योगेश्वर बोले, "मुझे लगता है कि मैं किसी को भी पटखनी दे सकता हूँ."
आसान मुक़ाबला

इमेज स्रोत, AFP
योगेश्वर ने गुरुवार देर शाम 65 किलो फ़्रीस्टाइल वर्ग में कनाडा के जेवोन बैलफ़ोर को 10-0 से हराया. योगेश्वर ने महज़ डेढ़ मिनट के अंदर ही स्वर्ण अपने नाम कर लिया.
वो बोले, "मैं एकदम लय में था. मेरा हर एक दांव लगता चला गया." स्वर्ण जीतते ही योगेश्वर दर्शक दीर्घा में भारतीय प्रशंसकों से मिलने चले गए.
इसके बारे में उन्होंने कहा, "लोग इतनी दूर से मेरा मुक़ाबला देखने, मेरा उत्साह बढ़ाने आए थे. उन्हीं की वजह से तो हम हैं. इसलिए मैं उनसे मिलने चला गया."
सुशील कुमार का साथ

इमेज स्रोत, AFP
योगेश्वर ने साथी पहलवान सुशील कुमार की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने बताया, "सुशील सुबह से ही मेरे साथ थे. लगातार मुझे टिप्स देते रहे और मेरा उत्साह बढ़ाते रहे."
अब योगेश्वर का अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और रियो ओलंपिक हैं. वो आराम के बिलकुल मूड में नहीं हैं. "भारत लौटते ही प्रैक्टिस शुरू कर दूंगा और दोनों ही स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने की पूरी कोशिश करूंगा."
वे बजरंग, अमित कुमार, सत्यव्रत और पवन जैसे युवा पहलवानों से भी प्रभावित हैं और कहते हैं कि वो भी भारत को कुश्ती में ऊँचाइयों पर ले जाएँगे.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












