इंचियोन: योगेश्वर ने जीता स्वर्ण पदक

योगेश्वर दत्त

इमेज स्रोत, REUTERS

भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है.

पहलवान योगेश्वर दत्त ने 65 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया.

भारत ने 28 साल बाद एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले, 1986 में सियोल एशियाई खेलों में करतार ने भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक दिलाया था.

योगेश्वर दत्त ने फ़ाइनल मुक़ाबले में ताजिकस्तान के युसुपोव ज़ालिमख़ान को 3-0 से शिकस्त दी.

योगेश्वर ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय पहलवान ने पहले राउंड से ही ज़ामिलख़ान पर शिकंजा कस लिया था और 1-0 की बढ़त हासिल की. दूसरे राउंड में मुक़ाबला बराबरी पर छूटा.

योगेश्वर दत्त

इमेज स्रोत, REUTERS

तीसरे राउंड में योगेश्वर ने 2 और महत्वपूर्ण अंक हासिल कर बढ़त 3-0 कर ली और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

भारत ने इससे पहले स्कवॉश, निशानेबाज़ी और तीरंदाज़ी में स्वर्ण पदक जीते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>