इंचियोन: भारत ने जीता तीसरा स्वर्ण

इमेज स्रोत, AFP
भारत ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे सत्रहवें एशियाई खेलों में तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है.
खेलों के आठवें दिन भारत की पुरुष स्कवॉश टीम ने मलेशिया को 2-0 से हराया.
एशियाई खेलों में भारत का स्कवॉश में यह पहला स्वर्ण पदक है.
भारत के लिए पहला मैच हरिंदरपाल सिंह संधू ने जीता.
उन्होंने मलेशिया के अज़लान इसकंदर को 11-8, 11-6, 8-11, 11-4 से पराजित किया.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद एकल स्पर्धा में रजत पदक जीत चुके सौरभ घोषाल ने ओंग बेंग ही को कड़े मुक़ाबले में 6-11, 11-7, 11-6, 12-14, 11-9 से परास्त किया.
इससे पहले, शनिवार को ही भारत की पुरुष तीरंदाज़ी टीम ने भारत की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाला था.
रजत चौहान, संदीप कुमार और अभिषेक वर्मा की पुरुष कंपाउंड टीम ने मेजबान दक्षिण कोरिया को 227-225 के क़रीबी अंतर से हराकर सोने का तमगा हासिल किया था.
निशानेबाज़ जीतू राय ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












