एशियाई खेलों में भारत को दूसरा स्वर्ण

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों के आठवें दिन शनिवार को तीरंदाजी में स्वर्ण जीत लिया.
रजत चौहान, संदीप कुमार और अभिषेक वर्मा की पुरुष कंपाउंड टीम ने मेजबान दक्षिण कोरिया को 227-225 के क़रीबी अंतर से हराकर सोने का तमगा हासिल किया.
भारत का इन खेलों में यह दूसरा स्वर्ण है. पहले दिन निशानेबाज़ जीतू राय ने स्वर्ण पर निशाना लगाया था.
तृषा देब, पूर्वशा सुधीर शेंदे और ज्योति सुरेखा वेन्नम की महिला कंपाउंड टीम ने ईरान को 224-217 से हराकर कांस्य पदक जीता.
महिला टीम को सेमीफ़ाइनल में चीनी ताइपे के हाथों क़रीबी हार झेलनी पड़ी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








