भारतीय निशानेबाज़ों ने जीता रजत पदक

इंचियोन में निशाना लगाते गुरप्रीत सिंह

इमेज स्रोत, AP

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने 25 मीटर सेंटर फ़ायर पिस्टल के टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है.

भारतीय टीम में विजय कुमार, गुरप्रीत सिंह और तमांग पेंबा शामिल थे.

विजय कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, विजय कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था

विजय कुमार ने 2012 में लंदन में आयोजित ओलंपिक खेलों के 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल स्पर्धा में भी रजत पदक जीता था.

इसके साथ ही इंचियोन एशियाई खेलों में भारत अब तक 16 पदक जीत चुका है. इसमें एक स्वर्ण, दो रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं.

को अब तक मिला एकमात्र स्वर्ण पदक भी शूटिंग में ही मिला है. 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय निशानेबाज़ अबतक पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>