भारत को निशानेबाज़ी में तीसरा पदक

जीतू राय

इमेज स्रोत, Getty

भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों के दूसरे दिन निशानेबाज़ी में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीत लिया.

भारत का इन खेलों में यह तीसरा पदक है और उसने तीनों ही पदक निशानेबाज़ी में जीते हैं.

ओंगयोन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नंजप्पा की जोड़ी ने कुल 1743.64 अंकों के साथ देश को कांसा दिलाया.

भारतीय टीम महज 0.01 अंक से चीन से पिछड़कर रजत जीतने से दूर रह गई.

मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1744 अंकों के साथ स्वर्ण पर क़ब्जा किया.

देश को इन खेलों का पहला स्वर्ण दिलाने वाले जीतू राय ने क्वालिफिकेशन में दूसरे नंबर पर रहते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है.

जीतू ने क्लालिफ़िकेशन में 585 अंक बनाए. समरेश जंग 580 अंकों के साथ नौवें और प्रकाश नंजप्पा 578 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहकर फ़ाइनल की होड़ से बाहर हो गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>