एशियाई खेलः इंचियोन में भारत सा अहसास!

इमेज स्रोत, AP
- Author, नौरिस प्रीतम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
- पदनाम, इंचियोन से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इंचियोन एशियाई खेलों की शूटिंग रेंज देखने में तो बहुत सुंदर हैं लेकिन वहां पहुंचना और इवेंट के बाद वापस घर या दफ़्तर जाना किसी टारगेट पर निशाना लगाने से कम मुश्किल नहीं है.
यह रेंज एक पहाड़ी को काट कर बनाई गयी है और नीचे सड़क से पहाड़ी पर बनी रेंज का फ़ासला करीब दो किलोमीटर है.
लेकिन रेंज तक निजी गाड़ी या टैक्सी ले जाने की इजाज़त नहीं है.
अधिकारी और वीआईपी तो मज़े से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठ कर आ जाते हैं.
लेकिन खेल प्रेमियों के लिए कभी कभी शटल चलती है वरना अधिकतर समय लोग पैदल ही जाते हैं.
एक जापानी महिला टूरिस्ट अपने कुछ दोस्तों के साथ शूटिंग के मुकाबले देखने आई थीं लेकिन पैदल चलने के चक्कर में इवेंट मिस करके अधिकारियों को बुरा भला कहकर वापस गईं.
विस्तार से पढ़िए इंचियोन डायरी
खिंचाई से नाराज वालंटियर्स
एशियाई खेलो में करीब 13,000 वालंटियर काम कर रहे हैं.
लेकिन कुछ लोगों का मानना है की वो काम करने से ज़्यादा बिगाड़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, NORRIS PRITAM
कल दो वालंटियर्स ने कोरियाई खिलाडियों की बेसबॉल की ट्रेनिंग में एक बॉल पर एक कोरियाई खिलाडी के ऑटोग्राफ़ ले लिए.
इस पर अधिकारियों ने इन युवा वॉलंटियर्स की खिंचाई कर दी और अभी जब बातचीत चल ही रही थी, एक वॉलंटियर ने खिलाडियों की फोटो ले ली. इस पर खिलाडी भड़क गए.
अब जब बात जंगल की आग की तरह फैल कर, वॉलंटियर्स को पता चली है तो सारे वॉलंटियर कुछ खफ़ा से हैं.
इंचियोन में भारत सा अहसास!

इमेज स्रोत, AFP
कम से कम एक भारतीय फ़ोटोग्राफ़र हैं जिन्हें आठ दिन इंचियोन में रहने के बाद कल यह कोरियाई शहर बिलकुल भारत में अपने घर जैसा लगा.
देर रात काम ख़त्म करके जब वो होटल पहुंचे तो देखा की बिजली नदारद थी.
भाषा ना समझने से काफी देर में उनको यह पता चला कि कमरे में बिजली सुबह ही आएगी.
होटल वालों ने इतनी मेहरबानी ज़रूर की उन्हें एक रात के लिए दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया.
दूसरे दिन प्रेस सेंटर में इस भारतीय फ़ोटोग्राफ़र ने बताया की उन्हें ऐसे लगा जैसे वो अपने घर गाज़ियाबाद में रह रहे हैं.
खेल गांव का खाना कैसा है?

इमेज स्रोत, AP
कल भारतीय बॉक्सर शिवा थापा से उनके इवेंट के बाद बात करते हुए भारतीय पत्रकारों ने इंचियोन में चल रहा फेवरट टॉपिक छेड़ते हुए पूछा कि खेल गांव में खाना कैसा है?
थापा ने मुस्कराते हुए कहा, "मुझे तो कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैं तो वेट घटा रहा हूं वर्ना प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के अयोग्य हो जाऊंगा. इसलिए मैं तो कुछ खा ही नहीं रहा.''
अब जर्नलिस्ट को ना तो स्टोरी मिली ना ही ख़ाना.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












