जब बुझ गई एशियाई खेलों की मशाल

इमेज स्रोत, AFP
- Author, नौरिस प्रीतम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
- पदनाम, इंचियोन से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सामान्य तौर पर ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की मशाल खेलों की शुरुआत से समापन तक जला कर रखी जाती है.
लेकिन रविवार रात 11.30 बजे अचानक इंचियोन में हो रहे एशियाई खेलों की मशाल बुझ गई जिससे अधिकारियों में खलबली मच गई.
आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद मशाल दोबारा जला दी गई. लेकिन इस ज्योति के बुझने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.
भारतीय निशानेबाज़ों को रोका
इंचियोन में अपनी स्पर्धा के बाद भारत वापस जाने के लिए जब भारतीय निशानेबाज़ हवाई अड्डे पहुंचे तो कोरियाई पुलिस ने उन्हें विमान में चढ़ने से रोक दिया.
दरअसल खिलाड़ियों के बैग में राइफ़ल में इस्तेमाल होने वाले पेंचकस और बंदूक में लगने वाले तेल रखा था. जब तक खिलाड़ी, पुलिस को अपनी बात समझा पाते तब तक विमान के दरवाज़े बंद हो चुके थे.
काफ़ी देर एयरपोर्ट पर ही बिताने के बाद भारतीय निशानेबाज़ों को दूसरे विमान से भेजा गया.
बिंद्रा पर गहमागहमी

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा के एक ट्वीट ने इंचियोन में मौजूद भारतीय पत्रकारों के बीच सनसनी फैला दी.
दरअसल बिंद्रा ने लिखा कि मंगलवार को होने वाली निशानेबाज़ी प्रतियोगिता उनके पेशेवर शूटिंग करियर का आख़िरी मुक़ाबला होगा.
लेकिन एक और ट्वीट में बिंद्रा ने लिखा कि वो शौकिया तौर पर शूटिंग करना जारी रखेंगे और रियो ओलंपिक खेलने की कोशिश करेंगे.
अब इऩ दोनों बातों का क्या मतलब है इसका पता तब चलेगा जब बिंद्रा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपनी बात साफ़ करेंगे.
अव्यवस्था

इमेज स्रोत, Reuters
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष टोमस बाख के खेलों में खर्चे कम करने की बात को इंचियोन एशियाई खेलों के पदाधिकारियों ने कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से ले लिया है.
बसों की कमी की वजह से पत्रकारों को एक स्टेडियम से दूसरे में जाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है.
पानी की व्यवस्था बहुत ख़राब है. विदेशी मेहमानों के लिए दुभाषिए भी नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












