एशियाड: महिला हॉकी टीम सेमीफ़ाइनल में

इमेज स्रोत, PTI
इंचियोन एशियाई खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को मलेशिया को 6-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर गई.
खेल के तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम प्रतिद्वंद्वी टीम से 5-1 से आगे थी.
हालांकि पूल ए में दूसरे नंबर पर रही भारतीय टीम यदि इस मैच को ड्रॉ कराने में भी सफल हो जाती तो भी उसका सेमी फ़ाइनल में पहुंचना तय था.

इमेज स्रोत, PTI
पूल ए में नंबर एक पर चीन की महिला हॉकी टीम है. इससे पहले पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम चीन की खिलाड़ियों से हार गई थी.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को पाकिस्तान के हाथों 2-1 से हार गई थी, लेकिन अभी उसकी उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अगला मैच शनिवार को चीन से होने वाला है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








