खुशबीर को रजत, सानिया को कांस्य

इमेज स्रोत, AP
इंचियोन एशियाई खेलों में रविवार सुबह भारत को एक रजत और दो कांस्य पदक मिले.
इसके अलावा कुश्ती में योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज़ी में एमसी मेरीकॉम और सरिता देवी और टेनिस में सनम सिंह-साकेत मयनेनी की जोड़ी ने अपने-अपने मुक़ाबले जीतकर भारत के लिए चार और पदक सुनिश्चित कर दिए हैं.
ख़ुशबीर कौर को रजत
इससे पहले रविवार सुबह ख़ुशबीर कौर ने महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल दौड़ प्रतियोगिता में भारत को रजत पदक दिलाया.
उन्होंने एक घंटे 33 मिनट और सात सेंकड में दौड़ पूरी की जो कि स्वर्ण पदक विजेता चीन की लु शीयुज़ी से दो मिनट एक सेकंड ज़्यादा था.
टेनिस में दो कांस्य
वहीं टेनिस में भारत को दो कांस्य पदक मिले.
पुरुष एकल के सेमीफ़ाइनल में यूकी भांबरी जापान के योशीहितो निशिओका से और महिला युगल के सेमीफ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा-प्रार्थना थोंबारे की जोड़ी चीनी ताइपे की सिएह-चान की जोड़ी से हार गई.
लेकिन पुरुष डबल्स में सनम सिंह और साकेत मयनेनी की जोड़ी फ़ाइनल में पहुंच गई है जिससे भारत का एक और स्वर्ण या रजत पदक पक्का हो गया है.
नाटकीय नतीजा

इमेज स्रोत, AFP
वहीं महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस दौड़ में भारत की ललिता बाबर को कांस्य पदक मिला.
प्रतियोगिता में नाटकीय क्षण तब आया जब शनिवार को बाहरीन की रूथ जेबेट को विजेता घोषित करने के बाद डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया.
इस फ़ैसले से चीन की ली ज़ेनज़ू स्वर्ण, भारत की ललिता बाबर रजत और भारत की ही सुधा सिंह कांस्य पदक की हक़दार बन गई.
लेकिन रविवार को ज्यूरी के नतीजों की दोबारा समीक्षा के बाद जेबेट को एक बार फिर विजेता घोषित कर दिया गया जिससे पुराने नतीजे फिर से बहाल हो गए.
पदक पक्के
भारत के योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग के सेमीफ़ाइनल में जीत दर्ज भारत के लिए एक और स्वर्ण या रजत पदक पक्का कर दिया है.
इससे पहले महिला बॉक्सिंग मुक़ाबलों में भारत की एल सरिता देवी ने 57 किलोग्राम और ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के अपने-अपने क्वार्टरफ़ाइनल मैच जीतकर दो और पदक सुनिश्चित कर लिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












