साइना 'चाइना ओपन' का ख़िताब हारीं

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल 'चाइना ओपन सुपर सीरिज़' के फ़ाइनल मुकाबले में हार गईं.
दुनिया की सांतवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ली जुएरेई के सामने साइना का खेल कमज़ोर दिखा और वो 12-21, 15-21 से हार गईं.
पिछले साल 'चाइना ओपन सुपर सीरिज़' की विजेता रहीं साइना पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन वांग यिहान को सेमी फ़ाइनल में हराकर फ़ाइनल में पहुंची थीं.
वहीं, ली ने विश्व की नंबर पांच खिलाड़ी वांग शिज़िआन को 21-14, 21-5 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था.
इससे पहले साइना और ली 12 बार बैडमिंटन कोर्ट में आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें से नौ बार साइना ने हार का मुहं देखा है. ये दसवां मुकाबला था जब ली ने साइना को हरा दिया.
ली ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं साइना ओलंपिक मेें कांस्य पदक जीतकर लौटी थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








