पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता

इमेज स्रोत, Getty
भारत की पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट ख़िताब जीत लिया है.
सिंधू ने रविवार को खेले गए फ़ाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को लगातार गेम्स में 21-15, 21-9 से परास्त किया.
विश्व की 12वें नंबर कि खिलाड़ी सिंधू ने ज़ोरदार शुरुआत की और पहली गेम में 14-9 की बढ़त हासिल कर ली.
इसके बाद भी उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी और गेम 21-15 से अपनी झोली में डाल दिया.
दूसरे गेम में भी सिंधू ने गिलमोर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और ख़िताब अपने नाम कर लिया.
सिंधू का ये पाँचवां ग्रां प्री फ़ाइनल मुक़ाबला था. इससे पहले उन्होंने ये ख़िताब 2013 में जीता था. सिंधू इसके अलावा 2013, 2014 और 2015 में मकाऊ ओपन जीत चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








