कोलंबो टेस्ट: भारत ने पकड़ मज़बूत की

इमेज स्रोत, AFP

भारत ने कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी 306 रन पर समेट दी और दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय भारत ने 157 रन का महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे.

भारत ने दूसरी पारी में लोकेश राहुल का विकेट गंवा दिया है. पहली पारी में शतक जड़ने वाले राहुल सिर्फ़ दो ही रन बना सके.

ख़राब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने की घोषणा की गई तब मुरली विजय 39 रन और आजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर क्रीज़ पर थे.

श्रीलंकाई कप्तान का शतक

इससे पहले, भारत ने श्रीलंका की पहली पारी 306 रन पर समेट कर 87 रन की बढ़त हासिल की.

इमेज स्रोत, Reuters

अमित मिश्रा ने लंच के बाद श्रीलंकाई पारी को ढहाने में अहम भूमिका निभाई. लंबे समय बाद टीम में लौटे मिश्रा ने 43 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (102) और लाहिरू थिरिमाने (62) ही भारतीय गेंदबाज़ों का सामना कर सके. मैथ्यूज ने 167 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए.

श्रीलंका ने शनिवार की सुबह तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया. मैथ्यूज और थिरिमाने ने भारतीय स्पिनर्स के सामने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी की और ख़राब गेंदों पर ज़ोरदार प्रहार भी किए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई.

भारत के लिए ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट झटका.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>