झलक से ड्रॉप आउट हुए इरफ़ान पठान

झलक दिखला जा के सीज़न 8 में बीच में एंट्री लेने वाले क्रिकेटर इरफ़ान पठान अब कार्यक्रम से निकलने भी वाले हैं.
बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री आने वाले इरफ़ान पठान को घरेलू क्रिकेट सीज़न के चलते शो से निकलना पड़ रहा है.
क्रिकेट का वादा

जब इरफ़ान ने झलक दिखला जा को 'हां' कहा था उस समय घरेलू क्रिकेट का ऑफ़ सीज़न था और इरफ़ान के पास समय था.
इरफ़ान ने कहा कि अचानक सीज़न की तिथियों में बदलाव आ गया है. उन्होंने बताया, "आमतौर पर घरेलू क्रिकेट नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है लेकिन इस बार यह अक्तूबर में ही शुरू हो जाएगा."
इरफ़ान ने कहा, "अगर मैदान पर मैंने अच्छा किया तो नाचने के मौके और भी बहुत मिल जाएंगे लेकिन फ़िलहाल तैयारी के लिए जाना ज़रूरी है."
याद आएगी

इऱफ़ान ने स्पष्ट किया कि वो जब यहां आए थे तो उन्हें इंडस्ट्री के तौर तरीके पता नहीं थे.
वो कहते हैं, "मैं अपनी और भाई (यूसुफ़) की क्रिकेट एकेडेमी के लिए कुछ फ़ंड जुटाने के लिए आया था और अब वापस घर लौटना है."
इरफ़ान ने कहा कि वो झलक और इस दौरान के अनुभवों को काफ़ी याद करेंगे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












