अश्विन के लिए यादगार बना संगा का विकेट

आर अश्विन

इमेज स्रोत, AFP

भारत के रविचंद्रन अश्विन एक क्रिकेट टेस्ट सिरीज़ में कुमार संगकारा को लगातार तीन मर्तबा आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं.

अश्विन के लिए ये उपलब्धि इसलिए ख़ास है क्योंकि श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ संगकारा के करियर का ये आख़िरी टेस्ट है.

अश्विन ने कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुक्रवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन संगकारा को आजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.

संगकारा 32 रन ही बना सके. भारत की पहली पारी में 393 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने तीन विकेट पर 140 रन बना लिए हैं.

लगातार तीन बार शिकार

कुमार संगकारा

अश्विन ने संगकारा को मौजूदा टेस्ट सिरीज़ में लगातार तीन बार आउट किया है.

गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी अश्विन ने दोनों पारियों में संगा को अपना शिकार बनाया था.

पहली पारी में अश्विन ने संगकारा को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया था. इस पारी में संगकारा सिर्फ़ पाँच रन ही बना सके थे.

दूसरी पारी में भी संगकारा की पारी 40 रन पर ठिठक गई थी और तब अश्विन की गेंद पर रहाणे ने उनका कैच लपका था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>