क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुमार संगकारा जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
37 साल के संगकारा पहले ही वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
संगकारा घरेलू मैदान पर संन्यास लेंगे. अगस्त में भारत के ख़िलाफ़ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का दूसरा टेस्ट उनका आख़िरी टेस्ट होगा.
उन्होंने अपने फ़ैसले का एलान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोलंबो में दूसरे टेस्ट के दौरान किया.
उन्होंने ये भी कहा कि वो तीसरा और अंतिम मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, "अब मेरे संन्यास लेने का वक़्त आ गया है."
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
महानतम बल्लेबाज़ों में से एक

इमेज स्रोत, AP
सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ों की सूची में वो पांचवें नंबर पर हैं.
जुलाई 2000 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने के बाद से उन्होंने 132 टेस्ट में 12,305 रन बनाए हैं.
इनमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 58.31 रहा है.
संगकारा ने अपना आख़िरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच बीते साल खेला था जब श्रीलंका ने विश्व कप जीता था, उनका आख़िरी वनडे इस साल के विश्व कप में था.
उन्होंने जनवरी में सरे के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, इससे पहले वो इंग्लैंड में वॉरविकशर और डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












