संगकारा का कप्तानी से इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service
क्रिकेट विश्व कप के फ़ाइनल में भारत से हारने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
संगकारा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बताया है कि वह वनडे और ट्वेन्टी-20 की कप्तानी तो तुरंत प्रभाव से छोड़ रहे हैं मगर उन्होंने टेस्ट की कप्तानी अंतरिम तौर पर बरक़रार रखने का प्रस्ताव दिया है. यानी संगकारा आगामी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी बरक़रार रख सकते हैं.
उनका कहना है कि वह श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस्तीफ़ा दे रहे हैं जिससे अगले विश्व कप के लिए एक कप्तान अभी से तैयार किया जा सके.
संगकारा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ये फ़ैसला मैंने इस विश्व कप से पहले ही ले लिया था. अगले विश्व कप तक मैं 37 साल का हो जाउँगा इसलिए मैं ये निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि टीम में मेरी जगह भी बरक़रार रह पाएगी."
'श्रीलंका क्रिकेट के लिए'
उन्होंने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट के लिए बेहतर ये होगा कि उसकी कमान ऐसे खिलाड़ी के हाथों में हो जो अगले टूर्नामेंट में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मुक़ाम पर हो."
मगर साथ ही संगकारा ने स्पष्ट किया कि कप्तानी से इस्तीफ़े का मतलब क्रिकेट से उनका संन्यास नहीं है और वह क्रिकेट के तीनों ही स्वरूपों में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
संगकारा ने दो साल पहले ये पद महेला जयवर्द्धने के पद छोड़ने के बाद सँभाला था. उस समय पाकिस्तान के दौरे पर श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला हुआ था जिसके बाद महेला ने पद से इस्तीफ़ा दिया था.
वैसे महेला जयवर्द्धने के बाद हमेशा ही ये माना जाता था कि कुमार संगकारा को कप्तानी सौंपी जाएगी और ऐसा हुआ भी मगर अभी ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कप्तानी की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी.
व्यक्तित्व
संगकारा की अगुआई में इस विश्व कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और वह फ़ाइनल तक भी पहुँची मगर फ़ाइनल में उसे भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
उधर संगकारा लगातार चिंतन-मनन करने वाले कप्तान माने जाते हैं और ख़ुद आगे बढ़कर नेतृत्त्व करने में यक़ीन रखते हैं.
संगकारा फ़ील्ड से बाहर भी वाक् पटु कप्तान हैं, जिनके पिता ने सुनिश्चित किया कि संगकारा क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर वकालत भी पढ़ लें.
शुरू में तो संगकारा का रुझान टेनिस की ओर था मगर उनके कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनकी माँ को सुझाव दिया कि वह अपने बेटे को क्रिकेट की ओर बढ़ाएँ.
गर्लफ़्रेंड येहाली से शादी करने वाले 33 वर्षीय संगकारा के जुड़वाँ बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी.












