मिश्रित युगल वर्ग में पेस और सानिया तीसरे दौर में

इमेज स्रोत, PA Wire
विंबलडन के छठे दिन शनिवार को रॉफेल नडाल को दूसरे ही दौर में हराकर बाहर करने वाले जर्मनी के डस्टिन ब्राउन की हार सबसे अधिक चर्चा में रही.
उन्हें 23वीं वरीयता हासिल सर्बिया के विक्टर ट्रायकी ने 6-4, 7-6, 4-6, 6-3 से मात दी.
विंबलडन में एक बड़ा उलटफेर पुरूष वर्ग में हुआ जब 13वीं वरीयता हासिल फ्रांस के जो विल्फ्रैड सोंगा 23वीं वरीयता हासिल क्रोशिया के इवो कारलोविच से 7-6, 4-6, 7-6, 7-6 से हार गए.
वहीं महिला एकल वर्ग में गत विजेता दूसरी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा तीसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गईं. उन्हे 28वीं वरीयता हासिल सर्बिया की येलेना यांकोविच ने 3-6, 7-5, 6-4 से हराया.
वैसे पुरूष एकल वर्ग में रोजर फेडरर, वासेक पोसपिसिल और महिला एकल वर्ग में केरोलिन वोज़्नियाकी और एग्निएस्का रदवांस्का तीसरे दौर की बाधा पार करने में कामयाब रहे.
चार सेट में जीते फेडरर

इमेज स्रोत, Getty
पुरूष एकल वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ को 6-4, 6-4, 6-7, 6-2 से हराकर आगे बढ़ने से रोका.
कनाडा के वासेक पोसपिसिल ने ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को 6-4, 3-6, 2-6, 6-3, 8-6 से हराया.
इनके अलावा तीसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने 25वीं वरीयता हासिल इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-2, 6-2, 1-6, 6-1 से हराया.
महिला एकल वर्ग में पांचवी वरीयता हासिल डेनमार्क की केरोलिन वोज़्नियाकी ने 31वीं वरीयता हासिल इटली की कैमिला जॉर्जी को 6-2, 6-2 से मात दी. 15वीं वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड की टिमिया
बैकसिनिस्की ने 18वीं वरीयता हासिल जर्मनी की सबीने लिसिके को 6-3, 6-2 से हराया.
सानिया अगले दौर में

इमेज स्रोत, AFP
मिश्रित युगल वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने दूसरे दौर में फ्रांस के रोजर वैसेलिन और एलीज़े कोर्नेट की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया.
पुरूष युगल वर्ग में भी लिएंडर पेस जीतने में कामयाब रहे. उन्होने अपने जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ मिलकर रूस के तेमुराज़ गाबाशविली और चीन ताईपे के लू येन सुन की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-6, 7-5 से हराया.
वैसे मिश्रित युगल में भारत की ही सानिया मिर्ज़ा और उनके जोड़ीदार ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरेस तीसरे दौर का मैच जीत गए लेकिन भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार स्पेन की मार्टिनेज़ सांचेज़ हारकर बाहर हो गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













