अफ़्रीका से 'ग़ुलाम' बनकर भारत आए सिद्दी सुमदाय की ये लड़कियां खेल से बना रही हैं नई पहचान- ISWOTY

वीडियो कैप्शन, सिद्दी समुदाय का आम भारतीय की तरह ना दिखना इनके लिए गैर बराबरी की वजह बन गया
अफ़्रीका से 'ग़ुलाम' बनकर भारत आए सिद्दी सुमदाय की ये लड़कियां खेल से बना रही हैं नई पहचान- ISWOTY

भारत में अफ़्रीकी मूल के 20,000 लोग रहते हैं, जिन्हें सिद्दी कहा जाता है. इनमें से ज़्यादातर को सदियों पहले गु़लाम के तौर यहां लाया गया था.

हाशिए पर रहने को मजबूर इन लोगों को भेदभाव का दंश भी झेलना पड़ा है. लेकिन, अब इस समुदाय की लड़कियों ने भेदभाव और अपने समुदाय के अलग-थलग जीवन से बाहर निकले का अनोखा रास्ता निकाला है.

वो खेल के ज़रिए अपनी ज़िंदगी बदल रही हैं. गुजरात में उनसे मिलीं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और वीडियो जर्नलिस्ट संदीप यादव.

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)