लाइव, 14 साल बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान के कराची पहुंची उड़ान

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरने वाला एक विमान गुरुवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.

सारांश

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक नई चेतावनी दी है
  • ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'अत्यधिक कड़ाके की ठंड' के कारण एक हफ़्ते तक यूक्रेन की राजधानी कीएव और अन्य शहरों पर हमला न करने पर सहमति जताई है
  • यूरोपीय संघ ने ईरान में हाल के हफ़्तों में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई के जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल दिया है
  • अमेरिका और ईरान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से बात की है

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली

  1. 14 साल बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान के कराची पहुंची उड़ान

    बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस का एक विमान

    इमेज स्रोत, Asif HASSAN/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस का एक विमान

    बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरने वाला एक विमान गुरुवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच 14 साल बाद बिना रुके सीधी हवाई सेवा बहाल हुई है.

    पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी-341 गुरुवार शाम ढाका से कराची पहुंची.

    अथॉरिटी ने बयान में कहा, "यह ढाका से आने वाली पहली उड़ान है, जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी है."

  2. ट्रंप ने कनाडा को फिर दी धमकी, जानिए अब क्या हुआ विवाद

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक नई चेतावनी दी है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा है, ''कनाडा ग़लत और अवैध रूप से और लगातार गल्फ़स्ट्रीम 500, 600, 700 और 800 जेट विमानों को सर्टिफाई करने से इनकार किया है. ये जेट अब तक बनाए गए सबसे बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत विमानों में से हैं. हम उनके बॉम्बार्डिएर ग्लोबल एक्सप्रेस विमानों और कनाडा में निर्मित सभी विमानों का सर्टिफिकेशन रद्द कर रहे हैं.''

    ''यह तब जारी रहेगा जब तक गल्फ़स्ट्रीम, जो एक बेहतरीन अमेरिकी कंपनी है, को पूरी तरह सर्टिफाई नहीं कर दिया जाता. इसे कई वर्ष पहले किया जाना चाहिए था. इसके अलावा कनाडा इसी सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से अपने यहाँ गल्फस्ट्री के उत्पादों की बिक्री को प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर रहा है.''

    ट्रंप ने कहा, ''अगर किसी भी कारण से इस स्थिति को तत्काल ठीक नहीं किया गया तो मैं अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी कनाडाई विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने जा रहा हूँ."

    ये भी पढ़ें:

  3. ट्रंप ने कहा- पुतिन ने यूक्रेन को लेकर उनकी एक बात मानी

    पुतिन और ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर रूस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'अत्यधिक कड़ाके की ठंड' के कारण एक हफ़्ते तक यूक्रेन की राजधानी कीएव और अन्य शहरों पर हमला न करने पर सहमति जताई है.

    वॉशिंगटन डीसी में कैबिनेट की एक टेलीविज़न बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति पुतिन से अपील की थी कि वे एक हफ़्ते तक कीएव और अन्य शहरों पर हमला न करें और उन्होंने इस पर सहमति जताई है."

    हालांकि रूस ने इस तरह के किसी समझौते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

    वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रूस अपना वादा निभाएगा.

    ट्रंप ने हमले को रोकने की समयसीमा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.

    गुरुवार रात से राजधानी में कीएव में तापमान तेज़ी से गिरने वाला है और अगले कुछ दिनों में यह माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

    रूस ने कड़ाके की सर्दी के दौरान यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले तेज़ कर दिए हैं. ऐसा वह 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद से हर ठंडे मौसम में करता रहा है.

  4. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.