14 साल बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान के कराची पहुंची उड़ान

इमेज स्रोत, Asif HASSAN/AFP via Getty Images
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरने वाला एक विमान गुरुवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच 14 साल बाद बिना रुके सीधी हवाई सेवा बहाल हुई है.
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी-341 गुरुवार शाम ढाका से कराची पहुंची.
अथॉरिटी ने बयान में कहा, "यह ढाका से आने वाली पहली उड़ान है, जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी है."


