ज्वाला और अश्विनी बनीं कनाडा ओपन चैंपियन

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने कनाडा ओपन ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में वीमेंस डबल का ख़िताब जीत लिया है.
उन्होंने फ़ाइनल में शीर्ष वरीय नीदरलैंड की ईफ़्जे मस्किन और सेलेना पाइक को महज 35 मिनट चले मुक़ाबले में 21-19 और 21-16 से हराया.
भारतीय जोड़ी को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त थी.
पहले मैच में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई. भारतीय जोड़ी ने 19-19 पर बराबरी के बाद मैच प्वाइंट झटककर गेम जीत लिया.
डच जोड़ी ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की लेकिन 15-15 पर बराबरी के बाद भारतीय जोड़ी ने जोरदार खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया.
इन दोनों की जोड़ी ने टूर्नामेंट के वीमेन डबल के सेमीफ़ाइनल में जापान की शिहो तनाका और कोहारु योनेमोतो को हराया है.
क्वार्टरफ़ाइनल में ज्वाला और अश्विनी ने हांगकांग के चान काका स्जका और युइन सिन इंग को 21-19, 21-13 के अंतर से हराया था.
इन दोनों की जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












