वर्ल्ड सुपर सिरीज़ में साइना बाहर

इमेज स्रोत, AFP
दुबई वर्ल्ड सुपर सिरीज़ महिला एकल के सेमीफ़ाइनल में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हार गईं हैं.
वहीं पुरुष एकल के मुक़ाबले में दुनिया के छठे नंबर के भारतीय खिलाड़ी के श्रीकांत को तीसरे नंबर के यान ओ योर्गेनसन ने शिकस्त दी है.
बैडमिंटन में ओलंपिक कांस्य मेडल विजेता रही साइना को चाइनीज़ ताइपे की ताई त्जी युंग ने 21-11, 13-21,9-21 से हराया है.
हालांकि मुक़ाबला कांटे का रहा और साइना से जीतने के लिए विपक्षी खिलाड़ी को 55 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा.
कड़ी टक्कर
साइना ने शुरू में बढ़त हासिल कर ली थी और युंग को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया.
दूसरे गेम की शुरुआत में साइना आगे रहीं, लेकिन युंग ने लगातार नौ अंक हासिल कर साइना को पछाड़ दिया.
दूसरे गेम में साइना ने 12-12 से स्कोर बराबर कर लिया था, लेकिन इसके बाद युंग ने सिर्फ एक अंक गंवाते हुए जीत हासिल कर ली और मैच में बराबरी पर पहुंच गईं.
दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद युंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीसरे और निर्णायक गेम में साइना को एकतरफ़ा मुक़ाबले में हराकर मैच जीत लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












