चाइना ओपन में श्रीकांत ने रचा इतिहास

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए रविवार को ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन दान को हराकर चाइना ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीत लिया.
श्रीकांत ने दान को लगातार गेमों में 21-19, 21-17 से शिकस्त दी.
इस बीच महिला वर्ग में स्टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर पहली बार चाइना ओपन का ख़िताब जीत लिया.
ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना ने सात लाख अमेरिकी डॉलर के इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में 17 वर्षीय जापानी खिलाड़ी को 43 मिनट में 21-12, 22-20 से शिकस्त दी.
साइना ने दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी के ख़िलाफ़ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें संघर्ष करना पड़ा.
दूसरा ख़िताब
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना का इस वर्ष यह दूसरा सुपर सिरीज़ ख़िताब है.

इमेज स्रोत, ADESH GUPT
इससे पहले उन्होंने जून में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.
साइना छठी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरी थी.
इससे पहले उन्होंने सेमीफ़ाइनल में विश्व की 17वें नंबर की खिलाड़ी चीन की लियू झिन को 21-17, 21-17 हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












