सिंधु का पदक पक्का, साइना बाहर

पी वी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty

कोपेनहेगेन में चल रही विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. पीवी सिंधु ने जहां क्वार्टर फ़ाइनल मैच जीतकर कांस्य पदक पक्का कर लिया, वहीं साइना नेहवाल अपना मुक़ाबला हार गईं.

सिंधु ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी चीन की शिजियान वैंग को 85 मिनट तक चले मैराथन मुक़ाबले में 19-21, 21-19, 21-15 से हरा दिया.

सिंधु ने सेमीफ़ाइनल में पहुंचकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं.

सिंधु ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मुक़ाबला लगभग बराबरी का था और फिर मैंने बढ़त हासिल कर ली."

उधर, भारत की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल का सफ़र अंतिम आठ में ही थम गया.

चीन की ली झुरोई ने साइना को लगातार गेम्स में 21-15, 21-15 से पराजित किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>