जीत के साथ साइना की शुरुआत

इमेज स्रोत, AP
भारत की साइना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. वे महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.
मंगलवार को दूसरे दौर में साइना ने रूस की नतालिया पर्मिनोवा को 31 मिनट तक चले मुक़ाबले में आसानी से 21-11, 21-9 से मात दी.
ये टूर्नामेंट डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में 25 अगस्त को शुरू हुआ है.
भारतीय चुनौती
अपनी फ़िटनेस को बेहतर बनाने के लिए साइना नेहवाल ने पिछले दिनों ग्लास्गो में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नही लिया था.
मौजूदा चैंपियनशिप में साइना नेहवाल को महिला एकल वर्ग में सातवीं वरीयता दी गई है. पहले दौर में उन्हें बाय मिला था.
मंगलवार को ही पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में भारत के के श्रीकांत ने स्लोवेनिया के इज़तोक उटरोसा को 21-11, 11-21, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
महिला एकल वर्ग में ही भारत की उम्मीदें पिछली चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाल पीवी सिंधू पर भी लगी हैं.
ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
इस बार विश्व चैंपियनशिप में सिंधू को 11वीं वरीयता मिली है. पहले दौर में उन्हें भी बाय मिला. दूसरे दौर में उनका सामना रूस की ओल्गा गोलोवानोवा से होगा.

इमेज स्रोत, AFP
मिले-जुले नतीजे
इससे पहले भारत के लिए पहला दिन मिले-जुले परिणाम वाला रहा.
भारत को सबसे बड़ा झटका पुरूष एकल वर्ग में स्टार खिलाड़ी पी कश्यप की हार से लगा. उन्हें जर्मनी के दिएतेर दोम्के ने पहले ही दौर में 26-24, 13-21, 21-18 से हराया.
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में पी कश्यप ने स्वर्ण पदक जीता था.
भारत की महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तरूण कोना भी पहले दौर में हारकर बाहर हो चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












