विंबलडन के दूसरे दौर में नडाल बाहर

इमेज स्रोत, AP
स्पेन के रॉफेल नडाल एक बड़े उलटफेर का शिकार होकर विंबलडन से बाहर हो गए हैं. दो बार के विंबलडन चैंपियन रहे और इस बार 10वीं वरीयता के साथ खेल रहे नडाल को दूसरे ही दौर में क्वालिफायर और जर्मनी के डस्टिन ब्राउन ने चार सेट तक चले मुक़ाबले में 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से हराया.
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में गुरूवार को रोजर फेडरर, एंडी मरे, मिल सिमोंस, जो विल्फ्रैंड सोंगा अपने मुक़ाबले जीतने में कामयाब रहे.
महिला एकल वर्ग में पेत्रा क्वितोवा, सबीने लिसिकी और स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में कामयाब रहीं.
रोजर फेडरर अगले दौर में

इमेज स्रोत, AP
पुरूष एकल वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने अमरीका के सैम क्वैरी को सीधे सैटो में 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी.
तीसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने भी दूसरे दौर में नीदरलैंड्स के रॉबिन हॉस को 6-1, 6-1, 6-4 से हराया.
इनके अलावा 13वीं वरीयता हासिल फ्रांस के जो विल्फ्रैंड सोंगा ने स्पेन के एल्बर्ट रामोस को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.
छठी वरीयता हासिल चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच ने क्वालिफायर में फ्रांस के निकोलस माहुत को 6-1, 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की.
महेश भूपति बाहर

महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने दूसरे दौर में जापान की कुरूमी नारा को 6-2, 6-0 से और 18वीं वरीयता हासिल जर्मनी की सबीने लिसिकी ने अमरीका की क्रिस्टीना मैक्हाले को 2-6, 7-5, 6-1 से मात दी.
पुरूष युगल वर्ग में भारत के महेश भूपति और उनके जोड़ीदार सर्बिया के यांको टिपसारेविच पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए है. उन्हें स्वीडन के रॉबर्ट लिंडस्टेड और ऑस्ट्रिया के जुर्गेन के मेल्ज़र ने 6-3, 6-3, 6-2 से हराया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












