विंबलडन: शारापोवा, सेरेना, सानिया जीते

इमेज स्रोत, epa
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को भी नामी खिलाड़ियो की जीत का सिलसिला जारी रहा.
पुरूष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फिनलैंड के जरक्को निमिनेन को 6-4, 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.
उनके अलावा 27वी वरीयता हासिल ऑस्ट्रेलिया के बर्नाड टॉमिच ने क्वालिफायर फ्रांस के पैरी ह्यूज हर्बर्ट को 7-6, 6-4, 7-6 से मात दी.
तीसरे दौर में जोकोविच और बर्नाड टॉमिच आमने-सामने होंगे.
पुरूष वर्ग में ही चौथी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से होगा.
फर्नांडो ने स्पेन के डोमिनिक थीम को कड़े मुक़ाबले में 5-7, 6-4, 5-7, 6-3, 6-4 से हराया.
इनके अलावा कोलंबिया के सेंटियागो गिरालडो बिना खेले ही अगले दौर में पहुंच गए. उन्हे 5वी वरीयता हासिल जापान के केई निशिकोरी से वाकओवर मिला.
सानिया-मार्टिना, सेरेना, शेरेपोवा भी जीतीं

इमेज स्रोत, Getty
महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल जोड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहले दौर में क्ज़ाकिस्तान की ज़रीना डियास और चीन की एस झेंग को 6-2. 6-2 से हराया.
11वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम के डेविड गोफीन और 7वीं वरीयता हासिल कनाडा के मिलोस रॉनिक भी तीसरे दौर में पंहुचने में कामयाब रहे.
महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल अमरीका की सेरेना विलियम्स ने दूसरे दौर में हंगरी की टिमिया बाबोस के आसानी से 6-4, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
चौथी वरीयता हासिल रूस की मारिया शारपोवा ने भी अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए नीदरलैंड्स की रिची होगेनकैम्प को 6-3, 6-1 से मात दी.
तीसरे दिन महिला एकल वर्ग में एक उलटफेर तब हुआ जब सातवीं वरीयता हासिल सर्बिया की एना इवानोविच ग़ैरवरियता हासिल अमरीका की बेथानी माटेक सैंडस से 6-3, 6-4 से हार गई.
पुरूष युगल वर्ग में 11वी वरीयता के साथ खेल रहे भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर दूसरे दौर में पहुंच गए है.
उन्होने सर्बिया के विक्टर ट्रायकी और डुसान लाजोविक की जोड़ी को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया. लेकिन एक अन्य भारतीय पूरव राजा और उनके जोड़ीदार फ्रांस के फैब्रिसे मार्टिन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












