क्या राजस्थान जीत का छक्का लगाएगा?

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में मंगलवार को भी केवल एक मुक़ाबला खेला जाएगा.
जहां अहमदाबाद में जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.
राजस्थान रॉयल्स अभी तक खेले गए अपने पांचों मुक़ाबले जीतने में कामयाब रही है.
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक चार में से केवल एक मैच जीती है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, PTI
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान शेन वॉटसन भी अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं.
उन्होंने आते ही पहले मैच में दिखा दिया कि वह क्या कुछ कर सकते हैं.
बीते रविवार को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ केवल 47 गेंदों पर छह चौक्के और चार छक्के लगाते हुए 73 रन बनाए.
उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. उनके जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे ने भी नाबाद रहकर 76 रन बनाए.
धुरंधर बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, PTI
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की और टीम को आठ विकेट से आसान जीत दिलाई.
राजस्थान के गेंदबाज़ों का सामना करते हुए चेन्नई ने विकेट तो केवल चार ही गंवाए लेकिन उन्होंने सहमकर बल्लेबाज़ी की और केवल 156 रन ही बना सके.
जिस टीम में ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ो को रोकने की क्षमता हो तो उसके हौसले तो बुलंद होंगे ही.
जलवा बरकरार!

इमेज स्रोत, PTI
संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीव स्मिथ और दीपक हुड्डा बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं तो स्पिनर प्रवीण तांबे का जलवा बरक़रार है.
किंग्स इलेवन पंजाब इसी आईपीएल के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 26 रनों से हार चुकी है.
तब राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेम्स फॉक्नर के 46 और स्टीव स्मिथ के 33 और दीपक हुड्डा के 30 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए.
सलामी जोड़ी

इमेज स्रोत, PTI
जवाब में पंजाब के किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन ही बना सके. ज़ाहिर है कि उस हार का कड़वा घूंट पंजाब को याद होगा.
पंजाब की सलामी जोड़ी मुरली विजय और वीरेंदर सहवाग किसी परिचय के मोहताज नही हैं लेकिन वह किसी भी मैच में धुआंधार शुरुआत नही दे सके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल, कप्तान जॉर्ज बेली और डेविड मिलर किसी भी दिन गेंदबाज़ों को छठी का दूध याद दिला सकते हैं लेकिन अभी तो ख़ुद जमने में समय ले रहे हैं.
जीत की आंधी

इमेज स्रोत, PTI
पंजाब की गेंदबाज़ी में तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल जैसे जाने-पहचाने स्पिनर हैं.
अन्य तेज गेंदबाज़ अनुरीत सिंह अच्छी फॉर्म में हैं और वह आठ विकेट भी ले चुके हैं. इसके बावजूद आईपीएल तो है ही बल्लेबाज़ों का खेल.
आंकड़ों में अभी दोनों टीमें 14 बार आमने-सामने हुई हैं. नौ बार राजस्थान और केवल पांच बार पंजाब जीती है.
देखना है कि राजस्थान की जीत की आंधी का सामना पंजाब कैसे करती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














