'बिना होहल्ले के साइना पहुँची ऊँचाइयों तक'

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, AFP

मेलबर्न में क्रिकेट विश्वकप के महा मुक़ाबले की गहमागहमी के बीच भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सोशल मीडिया पर चमक बिखेर रही है.

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँची हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं.

ट्विटर पर साइना के समर्थन में हैशटैग #sanianehwal और 1st Indian ट्रेंड कर रहा है.

साइना के पक्ष में ट्वीट करने वालों में क्रिकेटर, राजनेता और फ़िल्मकार भी शामिल हैं.

जय जयकार

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, twitter

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "बहुत अच्छा. लगे रहिए! आप देश के युवा खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं."

‏@chillaxent कहते हैं कि साइना पिछले पांच साल में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली ग़ैर चीनी खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने लिखा है, "दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने पर जयकार."

इमेज स्रोत, AFP

भिंडर थिंड अपने ट्विटर हैंडल @BhinderThind पर लिखते हैं, "साइना नेहवाल ने दिखा दिया है कि भारत में महिलाओं के खेल में जगह है. कड़ी मेहनत, लगन और अवसरों से सफलता मिलती है."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी कल साइना को बधाई दी. वे लिखते हैं, "साइना को बहुत-बहुत बधाई. वह बैडमिंटन में शीर्ष पर पहुँचने वाली पहली भारतीय हैं. आपने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है."

शुभकामनाएं

भव्य सिंह ने अपने हैंडल @ibhavyasingh से ट्वीट किया है, "साइना जैसे लोगों ने हमारा मान बढ़ाया है."

वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "इतिहास रचने पर साइना को बधाई. आप लगातार हमारा मान बढ़ा रही हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं."

जसविंदर नागी अपने हैंडल @jas_nagi पर लिखती हैं, "11 पुरुष खिलाड़ियों के क्रिकेट विश्वकप में नाकाम होने के बाद एक महिला ने एक अरब लोगों का सपना पूरा किया."

साइना पर ट्वीट

इमेज स्रोत, twitter

फ़िल्मकार मेघना गुलज़ार ने भी ट्विटर पर साइना की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा कि बिना किसी होहल्ले के साइना इस मुकाम पर पहुँचीं. यह सम्मान की बात है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>