साइना बनीं दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी

साइना नेहवाल, बैडमिंटन

इमेज स्रोत, AFP

साइना नेहवाल दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं.

साइना यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

प्रकाश पादुकोण पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं.

दरअसल इंडियन ओपन के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में विश्व चैंपियन केरोलिना मारिन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से पराजित हो गईं.

इसका सीधा लाभ साइना नेहवाल को मिला और वे विश्व रैंकिंग में चोटी पर पहुंच गईं.

इंतानोन ने यह मुक़ाबला 21-19, 21-23, 22-20 से जीता.

ऐसे बनी नंबर वन

साइना

सिरीज़ के दूसरे सेमीफाइनल में साइना का सामना जापान की हाशिमोतो से आज ही होने वाला है, लेकिन इस मैच के नतीजे का साइना की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी साइना अभी नंबर वन बनी रहेगी.

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चीन की ली झुईरुई पहले नंबर पर थी लेकिन उनके इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का लाभ भी साइना नेहवाल को मिला.

चीनी खिलाड़‍ियों के इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने के कारण से साइना और मेरिन के पास इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने का मौका था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>