साइना इंडिया ओपन बैडमिंटन के फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, AFP
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल जापान की युई हाशिमोतो को हराकर इंडिया ओपन सुपर सिरीज़ के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.
राजधानी दिल्ली में खेले गए इस मुक़ाबले में साइना को जापानी खिलाड़ी को हराने में ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
साइना ने ग़ैर वरीयता प्राप्त हाशिमोतो तो लगातार गेम्स में 21-15, 21-11 से हराया.
इंतानोन से मुक़ाबला
ख़िताबी मुक़ाबले में साइना का मुक़ाबला रविवार को थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से होगा.

इमेज स्रोत, AFP
इंतानोन ने पहले सेमीफ़ाइनल में केरोलिना मारिन को 21-9, 21-23, 22-20 के संघर्ष में हराया था.
इससे पहले, साइना नेहवाल इंतानोन की शिकस्त से दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई थीं.
साइना यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
प्रकाश पादुकोण पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












